Hindi

‘तारक मेहता..’ की दयाबेन को मिला 30 दिन का अल्टीमेटम, नहीं आईं तो शो के निर्माता लेंगे ये बड़ा फैसला

सब टीवी के मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी लंबे समय से शो से दूर हैं। दरअसल, इसकी वजह थी उनकी डिलीवरी। गौरतलब है कि दिशा सितंबर 2017 से सीरियल में नहीं दिख रही हैं। उन्होंने नवंबर 2017 में एक बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद से वह मैटरनिटी लीव पर हैं। दिशा के शो से दूर होने के बाद अटकलें लगने लगी थीं कि वह अब शो में दोबारा नहीं दिखाई देंगी। शो के निर्माता ने अब दिशा को 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

इससे पहले शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा के शो से निकलने की अटकलों पर विराम लगा दिया था। उन्होंने कहा था, ‘अभी कॉन्ट्रेक्ट खत्म नहीं हुआ है, दया भाभी का कैरेक्टर अभी जीवित है और हमने किसी और एक्ट्रेस को उनकी जगह नहीं लिया है, वह जब दोबारा लौटना चाहेंगी तो हम इसके बारे में सोचेंगे,अगर हम दोनों को सही लगेगा तो हम दोबारा काम करेंगे।’

https://www.instagram.com/p/BtnTBibB4ge/

 

लेकिन अब लंबा समय बीत जाने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को 30 दिनों में शो पर वापस लौटने को कहा है। स्पॉटब्वॉय को शो के एक करीबी सूत्र से पता चला है कि शो के निर्माता दिशा को अब एक महीने से ज्यादा का समय नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि अगर वह एक महीने के अंदर में शो में दोबारा वापसी नहीं कर सकती हैं तो उनकी जगह किसी और अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/Bhv1-fzgBMu/

 

बता दें कि दयाबेन के आखिरी शूट से लेकर अब तक निर्माता और उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया है। वहीं, शो में बाकी कलाकारों को भी दिशा के लीव पर होने से कोई दिक्कत नहीं है। एक बार दिशा के पति से संपर्क हुआ था तो निर्माता के लिए उनकी मांगे मानना आसान नहीं था। गौरतलब है कि दया अपने आखिरी में शूट में मायके चली जाती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button