हिंदू-मुस्लिम पोस्ट पर ट्रोलर ने तापसी को औकात में रहने को कहा, जाने फिर क्या जवाब मिला ?
इन दिनों तापसी पन्नू अपनी फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.दर्शकों को फिल्म पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर हर दिन इसका कलेक्शन बढ़ रहा है. हाल ही में तापसी एक ट्रोलर को करारा जवाब देने के चलते भी चर्चा में आ गई हैं.
दरअसल, तापसी ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक फोटो शेयर की थी. इसमें तीन बच्चे हिंदू, मुस्लिम और इसाई धर्म की एकता को प्रदर्शित कर रहे थे. फोटो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था, ‘इस बार फ्रेंडशिप डे पर यह तय कीजिए कि आप अपना हाथ प्यार के लिए बढ़ाएंगे, वरना ऐसे विजुअल सिर्फ फोटो तक सीमित रह जाएंगे’
This friendship’s day make sure you raise your hand to convey love varna aise visuals sirf photos tak seemit reh jayenge….. #Mulk#HappyFriendshipDay pic.twitter.com/Ovd9PSzNvq
— taapsee pannu (@taapsee) August 4, 2018
https://twitter.com/atuldixitsbp/status/1026022847234289664
इस पर अतुल दीक्षित नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपको अपनी औकात में रहना चाहिए. आप एक एक्ट्रेस हैं और कुछ नहीं खुद को स्टेट्समैन समझने की कोशिश ना करें’ अतुल के इस ट्वीट पर तापसी ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है.
https://twitter.com/taapsee/status/1026028326471827456
तापसी लिखती हैं, ‘सर जी आप हैं कौन? कोई नया विभाग है क्या ‘औकात तय करने वाला’ आप जो भी हैं फिलहाल अपनी औकात से बाहर की बात कर रहे हैं. इससे ज्यादा आपका मनोरंजन करना मेरी औकात से बाहर होगा’