Hindi

गोबर के उपले बनाती नजर आईं ये Hot एक्ट्रेस, कैमरे से यूं छिपाया मुंह- देखें Photo

आने वाली फिल्म दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला शॉर्पशूटर्स (World’s Oldest Sharpshooters) चंद्रो तोमर व उनकी भाभी प्रकाशी तोमर  पर आधारित बायोग्राफी होगी. इस फिल्म का नाम ‘सांड की आंख’ होगा, जिसे मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप और निधि तोमर मिलकर फिल्म प्रोड्यूस करेंगे.

https://www.instagram.com/p/Btpgc03gTQy/

 

जबकि रिलायंस इंटरटेनमेंट के बैनर तले तुषार हिरानंदानी पहली फिल्म डायरेक्टर करने जा रहे हैं. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इस फिल्म में शार्प शूटर दादी का रोल निभा रही हैं. शूटिंग के दौरान के कुछ फोटो भी आ चुके हैं, जिसे दोनों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/Bu26dAYAmgD/?utm_source=ig_embed

‘सांड की आंख’ फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर कुछ अलग अंदाज में दिखेंगी. इतना ही नहीं, दोनों ही एक्ट्रेस ने हरियाणवी भाषा में एक डायलॉग के साथ एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वह गोबर के उपले को दीवार में चिपकाती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन यह तस्वीर काफी वायरल हो रहा है. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, ‘के खुस्बू आन लाग री है… दिखे कुछ कमाल का पक रेहा है…’ (ये कैसी खुशबू आ रही है, ऐसा लग रहा है कुछ कमाल का पक रहा है.)

Show More

Related Articles

Back to top button