Hindi

#MeTooAgain : इन बातों से दुखी हैं तनुश्री, फरहा खान के नाना के साथ फोटो पर उठाए सवाल

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर बॉलीवुड की तमाम हस्त‍ियों ने अपनी प्रतिक्र‍िया दी है. कुछ लोग सख्ती से तनुश्री के पक्ष में आए तो किसी ने गोलमोल जवाब देकर इसे टालना उचित समझा. इस सबके बीच तनुश्री को फरहा खान का स्टैंड पसंद नहीं आया.

https://www.instagram.com/p/BoOhHwfhNAW/

तनुश्री दो चीजों से दुखी हैं. फरहा के इंस्टाग्राम पोस्ट से वे काफी हैरत में पड़ गईं. उनका कहना है, “खुद एक महिला होकर अपने हाउसफुल शूट के लिए नाना के साथ जाकर फरहा ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. इसके अलावा एक पुरुष जिसने अपने को नाना का एडवोकेट बताया है, वह मेेरे करीबी लोगों और मीडिया हाउसेस को मेरे बोलने कारण कोर्ट में घसीटने की धमकी देने की बात कह रहे हैं. यहां तक कि 10 साल बाद भी नाना कानूनी कार्रवाई के जरिए परेशान करने की धमकी दे रहे हैं, जबकि पूरी दुनिया देख रही है.”

आपको बता दें कि जिस वक्त नाना को लेकर बवाल मचा हुआ है, उसी दौरान फराह ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नाना पाटेकर भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर जैसलमेर में “हाउसफुल-4” की शूटिंग के लिए रवाना होने के दौरान की बताई जा रही है. फोटो में फराह के साथ पूजा हेगड़े, नाना पाटेकर, कृति सेनन और दूसरे लोग नजर आ रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button