Hindi

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर किया 10 करोड़ का मानहानि केस, राखी ने कहा था “ड्रग्स एडिक्ट “

तनुश्री दत्ता ने #MeToo कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. यहां तक कि तनुश्री ने पुलिस स्टेशन में अपना बयान भी दर्ज करवा दिया है. तनुश्री के सामने आते ही मानों बॉलीवुड में भूचाल सा आ गया और अब इस कैंपेन के लपेटे में कई स्टार्स भी आ गए हैं. तनुश्री के इन आरोपों के बाद राखी सावंत ने बड़ा बयान दिया था। अब इसी बयान की वजह से राखी सावंत के खिलाफ तुनश्री ने 10 करोड़ का मानहानि केस किया है.

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के ख‍िलाफ मानहान‍ि का केस दर्ज कराने के साथ 10 करोड़ रुपये की मांग की है. जानिए राखी ने तनुश्री के ख‍िलाफ अपने इंटरव्यू में क्या कहा था…

प‍िछले द‍िनों एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा, “मैंने ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के गाने में तनु को र‍िप्लेस किया था.” राखी ने बताया, “तनु ने फिल्म के गाने को शूट किया था लेकिन उसे बीच में छोड़ द‍िया. उसके बाद मेरे पास कोर‍ियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया, उन्होंने बस इतना कहा, तुम सेट पर आओ, गाना करना है.” राखी ने कहा, “उनकी बात सुनकर मैं हैरान रह गई क्योंकि अचानक कौन सा गाना?” गणेश आचार्य ने बोला, “बस राखी तुम आ जाओ, गाना मैंने बनाया है, अभी शूट करना है. राखी ने बताया, मेरे पास नाना पाटेकर का भी फोन आया. वो बोलने लगे कि तुम गाना कर दो. मैंने जब ये सुना तो फौरन सेट पर पहुंची”

राखी ने बताया कि सेट पर पहुंचने के बाद मुझे पता चला कि गाना तनुश्री का है. वो इस गाने को थोड़ा शूट कर चुकी हैं लेकिन अब वो कोऑपरेट नहीं कर रही है. अभी वो अपनी वैन‍िटी में हैं, जहां उन्हें सब बुलाने जा चुके हैं लेकिन वो बाहर नहीं आ रही हैं. इसके बाद राखी ने कहा, “उस वक्त डेजी शाह मास्टर जी की एसिस्टेंट थी और उसने सारी बात बताई कि वो खुद तनुश्री को बुलाने 10 बार गईं थी लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला.”

राखी ने कहा, “नाना पाटेकर ने मुझसे कहा, तुम कैसे भी सब संभाल लो क्योंकि इतना बड़ा सेट लगा है, 100 से ज्यादा डांसर हैं. प्रोड्यूसर का पैसा लगा है, वो मर जाएगा. राखी ने कहा, जब मैंने सब सुना तब मैं खुद तनु को बुलाने गई लेकिन वो नहीं आई. फिर मैंने उनके हेयर ड्रेसर और मेकअप आर्ट‍िस्ट को फोन किया. तब मुझे असली वजह पता चली”

राखी सावंत ने खुलासा किया, “उस दिन तनु ड्रग्स लेकर वैन में 4 घंटे से बेहोश पड़ी थीं. तनु आज बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं. लेकिन मैं उनकी असल‍ियत सबको बताना चाहती हूं. राखी ने कहा, जब मैंने तनु का गाना किया तो उन्होंने मुझे नोट‍िस भी भेजा. लेकिन फ‍िल्म की टीम ने मुझे बचाया और कहा कि राखी ने आख‍िरी मौके पर हमारी मदद की है”

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्मीमंत्रा की रिपोर्टर अनम शेख ने जब राखी से पूछा की उन्हें कैसे मालूम की तनुश्री डोप (ड्रग्स ) लेकर वैनिटी वैन के अंदर बेहोश पड़ी है तो राखी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था, फिर राखी ने कहा की “आप चाहे तो उसका ड्रग टेस्ट करवा लो”
अब इसी बात को लेकर तनुश्री ने राखी को कोर्ट में घसीटा है, अब देखना ये होगा की इस  केस को लेकर राखी अपना क्या पक्ष रखती है ?

यहाँ देखें पूरा इंटरव्यू :

 

Show More

Related Articles

Back to top button