Hindi

तनुश्री के साथ यौन शोषण का आरोप झेल रहे नाना पाटेकर ने बंद कर दी ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग, सेट से ही गए हैं ग़ायब

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न केस ने बॉलीवुड में भूचाल ला दिया है. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर 10 साल पहले फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस बीच खबर आ रही है कि हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे नाना पाटेकर सेट पर नहीं पहुंचे हैं.

दरअसल फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग इस समय जैसलमेर राजस्थान में चल रही है और पता चला है कि नाना शूटिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक क्रू के साथ नाना जैसलमेर गुरुवार को ही पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से शूटिंग सेट पर नहीं आए हैं. नाना पाटेकर को पहले दिन से ही शूटिंग सेट पर होना था लेकिन वह शूटिंग सेट पर नहीं आ रहे हैं.

इस बीच अखबार बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने बताया है कि ‘अभी मैं जैसलमेर में हूं। जैसे ही में 7 या 8 अक्टूबर को मुंबई लौटूंगा तो मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा। मैं कैमरे से आंखें मिलाकर हर सवाल का जवाब देना चाहता हूं। आप मुझसे इस मुद्दे पर कुछ भी पूछ सकते हैं। मुझे कुछ भी छिपाने की कोई जरूरत नहीं हैं।’

https://www.instagram.com/p/BoOhHwfhNAW/?taken-by=farahkhankunder

बता दें नाना पाटेकर और तनुश्री के बीच इस जंग में बॉलीवुड 2 धड़ों में बंट गया है. जहां प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियां इस मामले में खुलकर तनुश्री का साथ दे रही हैं. वहीं कई बड़े स्टार्स इस मामले में कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BoHlznmDHOb/?taken-by=iamtanushreeduttaofficial

तनुश्री ने आरोप लगाया था कि नाना ने उनके हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान उनको सेक्सुअल हैरेस किया था और विरोध करने पर उनको फिल्म से हाथ धोना प

Show More

Related Articles

Back to top button