Hindi

तनुश्री दत्ता ने की नाना पाटेकर के नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग .

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में दिनोंदिन नए घटनाक्रम हो रहे हैं. तनुश्री के गंभीर आरोपों के बाद नाना पाटेकर सहित अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई. अब तनुश्री ने पुलिस में की एक शिकायत में नाना व अन्य आरोपियों के नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग की है.

मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में तनुश्री ने शिकायत की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस केस में कई आई विटेनस हैं, लेकिन वे आरोपियों से डरे हुए हैं. इसलिए आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वे खुलकर सामने आ सकेंगे. उनकी गिरफ्तारी जरूरी है.

तनुश्री ने कहा है कि सभी आरोपी राजनीति से जुड़े हुए हैं. इसलिए इस मामले को भटकाने की कोशिश की जा रही है. मामले में तत्काल गिरफ्तारी जरूरी है. एक्ट्रेस ने शिकायत में लिखा है कि घटना के प्रत्यक्षदर्शि‍यों पर मीडिया के जरिए आरोपों को झूठा बताए जाने के लिए दबाव डाला जा रहा है. आरोपी झूठ डमी विटनेस भी ला सकते हैं. इसलिए उपरोक्त टेस्ट किए जाने चाहिए.

Show More

Related Articles

Back to top button