Hindi

तनुश्री के आरोपों से घीरे नाना पाटेकर ने ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग बीच में रोकी, जोधपुर से आ गए हैं मुंबई

नाना पाटेकर इन दिनों तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए यौन शोषण के आरोपों के कारण काफी विवादों में घिरे हुए हैं. विवादों के बाद उन्हें पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया. दरअसल, नाना पाटेकर को कुछ ही देर पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जोधपुर में नाना पाटेकर आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में नाना पाटेकर फिल्म की शूटिंग को बीच में रोक कर मुंबई लौटे हैं.

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ हैं कि नाना पाटेकर फिल्म की शूटिंग के बीच मुबई किसलिए आए हैं. बता दें कि तनुश्री के आरोप लगाना के बाद नाना पाटेकर ने उन्हें नोटिस भिजवाया है.

कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि जोधपुर में होते हुए भी नाना पाटेकर फिल्म के सेट पर भी नही पहुंच रहे थे. इतना ही नहीं इस रिपोर्ट के अनुसार बताया गया था कि नाना पाटेकर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है. साजिद खान फिल्म में उनके सीन बाद में शूट करेंगे.

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ‘हाउसफुल 4’ में नाना पाटेकर के साथ काम कर रही अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म की स्टार कास्ट के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में नाना पाटेकर उनके साथ दिखाई नहीं दे रहे थे.

Show More

Related Articles

Back to top button