Hindi

जिसके जन्म पर हुआ था बड़ा बवाल, अब कर रहा है तैमुर अपनी माँ को परेशान

तैमुर , यह नाम जब भी आता है हर तरफ हलचल मच जाती है. जन्म के तीसरे दिन से अभी तक तैमुर ने हर जगह अपनी पहचान और अपना रौब बनाये रखा है. आप जानते होंगे की तैमुर नाम का विरोध पुरे भारतवासियों ने किया था. यहाँ तक की कुछ लोगों ने नाम बदलने तक की सलाह दे दी थी. पर करीना और सैफ दोनों ने अपने बेटे का नाम तैमुर रखा. वैसे तो तैमुर नाम की अनेक परिभाषा है पर मैं आज यहाँ उसके नाम की परिभाषा नहीं बता रहा हूँ. हाल ही में करीना ने खुद कहा है की तैमुर उन्हें बहुत तंग करता है.

तैमुर नाम पर हुआ था बवाल – तैमुर नाम पर बवाल तो हुआ, पर इस नाम ने एक ऐसी पहचान भी बना ली जिसे कोई भी मिटा नहीं सकत. विश्वभर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी सेलेब्रिटी के बच्चे के नाम का विरोध कुछ इस तरह हुआ हो. पर नाम का विरोध कुछ जायज था शायद इसलिए ही करीना कह रही है की तैमुर बहुत तंग कर रहा है.

जन्म के साथ ही बन गया था स्टार – वैसे तो एक स्टार का बेटा कभी भी स्टार बन सकता है. पर तैमुर ने जन्म की पहली झलक के साथ ही हर तरफ शौहरत पा ली थी. आज भी लोग उसकी मुस्कान की तारीफ़ कर रहे हैं.

करीना ने बताया – हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू में कहा है. करीना ने बताया की वो हाल ही में वो अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए शूटिंग कर रही है. पर इसी बिजी शेड्यूल के कारण वो अपने बेटे को समय नहीं दे पा रही है. हालांकि उन्होंने कहा की उनके परिवार वाले उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं.

माँ और पत्नी के बाद एक और पहचान  – करीना ने इस इंटरव्यू में कहा की उन्हें गर्व है की वो एक माँ और पत्नी के साथ साथ अपनी एक ख़ास पहचान भी रखती है. करीना ने कहा की हां मेरे लिए अब मुश्किल है बेटे को समय देना पर बहुत जल्द मैं उसे अपना पूरा समय दे पाउंगी क्योंकि मैं लगातार शूटिंग कर रही हूँ.

जल्द नजर आने वाली है शाहरुख के साथ – शाहरुख खान के साथ जल्द ही करीना अपनी आने वाली फिल्म में नजर आने वाली है. इस फिल्म को लेकर करीना और शाहरुख दोनों ही अपनी शूटिंग पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. खैर इन दिनों तैमुर एक बार फिर मीडिया  में छा गया है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button