Hindi

IPL सट्टेबाजी मामले में फंसे अरबाज खान, हारने पर नहीं चुकाए इतने करोड़ रुपए

IPL में सट्टेबाजी करने के मामले में अभिनेता अरबाज खान को थाने पुलिस की तरफ से समन भेजा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सट्टेबाजी में अरबाज खान की हार हुई थी और इसके लिए उन्हें एक बड़ी रकम चुकानी थी लेकिन अरबाज खान ने वो रकम चुकाई नहीं। इस मामले में आगे और भी कई बड़ी हस्तियों के नाम आने की आशंका जताई जा रही है।IPL सट्टेबाजी में फंसे अरबाज खानसलमान खान के भाई अरबाज खान को IPL सट्टेबाजी मामले में पुलिस की तरफ से समन जारी किया जा चुका है। शनिवार 2 जून को अरबाज खान को पुलिस के सामने पेश होना होगा। अभिनेता का नाम ऐसे लोगों में शामिल होने की बात की जा रही है जिन्होंने शीर्ष सट्टेबाजों की ओर से चलाए जा रहे हैं घोटाले में एक बहुत बड़ा दांव लगाने का काम किया था। खबरों की मानें तो अरबाज खान सट्टे में हार गए थे जिसकी बड़ी रकम उन्होंने चुकाई ही नहीं।

खबर की माने तो सट्टेबाजी में अरबाज खान 2.8 करोड़ रुपए हारे थे। लेकिन अरबाज ने वो रकम नहीं चुकाया। इसी मामले में शामिल सोनू मलाद उर्फ सोनू जालान भी पुलिस की कस्टडी में है।IPL सट्टेबाजी में फंसे अरबाज खानसट्टेबाजी के इस मामले में पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिंक की तलाश भी कर रही है। इससे पहले साल 2012 के IPL फिक्सिंग में सोनू मलाद का नाम सामने आ चुका है। सोनू मलाद ने एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया था उसी सॉफ्टवेयर के जरिए वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर कॉरपोरेट जगत तक से जुड़े लोगों से सट्टेबाजी की खातिर पैसे लिया करता था।

इस मामले में जब सलीम खान से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ तौर पर बात करने से इंकार कर दिया और कहा कि, अरबाज अभी घर पर है नहीं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए फोन रख दिया और बोला कि दुबारा फोन मत करना।

Related Articles

Back to top button