Hindi

ऐश्वर्या ने की सुसाईड की कोशिश, जाने क्या है सच

इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से ऐश्वर्या राय के सुसाइड की खबर वायरल हो रही है। जहाँ देखो सब एक ही खबर को बार बार घुमाते जा रहे है की ‘ऐश्वर्या ने सुसाइड की कोशिश की हैं। पर मैं आपको बताना चाहता हूँ की ऐसा कुछ भी नहीं हैं। हाँ यह जरुर है की इस खबर के पीछे हैरान करने वाली वजह जरुर हैं। फेक रिपोर्ट बनाने वाले किसी अनजान ने इस खबर के पीछे एक ऐसा रीजन रखा की लोग वाकई में सच मानने लगे थे। उन्होंने लिखा की ‘ ऐश्वर्या अपनी शादीशुदा जिन्दगी से खुश नहीं है, और ‘ए दिल है मुश्किल’ में बोल्ड सीन देने के कारण उन्हें प्रताड़ना मिली है जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की हैं’ आपको बता दूँ की ऐसा कुछ भी नहीं हैं।aishwarya-rai_1480838614
एक तस्वीर को बनाया गया कठपुतली – कहते हैं ना की एक तस्वीर भी बहुत कुछ करवा जाती है। इस तस्वीर ने भी ऐश्वर्या और पुरे बच्चन परिवार के साथ बहुत कुछ कर दिया है। किसी ने अपने ब्लॉग पर लिखा इस तस्वीर को टेग करके की ‘ऐश्वर्या ने आत्महत्या की कोशिश की’ बस तील को ताड़ whatsapp ने बना दिया और देखते ही देखते फैक न्यूज़ ने सभी को अपने वश में कर लिया।

1 2 3 4 5Next page
Show More

Related Articles

Back to top button