Hindi

B’DAY SPL: 5 हजार करोड़ के मालिक हैं सैफ अली खान, मगर तैमूर नही बन पाएंगे इसके वारिस?

आज 16 अगस्त को बॉलिवुड एक्टर सैफ अली खान का बर्थडे है. पटौदी खानदान से संबंध रखने वाले सैफ आज अपना 48वां बर्थ-डे मना रहे हैं. बता दें कि सैफ अली खान पटौदी परिवार के 10वें नवाब के तौर देखें जाते हैं. सैफ के पास भोपाल में पटौदी खानदान की 5000 करोड़ की संपत्ति.

तो ऐसे में देखा जाए तो तैमूर अली खान इस खानदान के छोटे नवाब होने के नाते इस संपत्ति के वारिस हुए. लेकिन बिडंबना वस ऐसा नहीं हो सकता है. क्योंकि पटौदी प्रॉपर्टी इस समय काफी विवादों में हैं. इस पटौदी प्रॉपर्टी को ‘शत्रु सम्पत्ति’ विवाद  में उलझा हुआ है. तो इस कारण इस संपत्ति की फूटी कौड़ी भी तैमूर को नसीब नहीं हो सकती है. इस पर संशय बना हुआ है.बस इसी विवाद के कारण सैफ इस प्रॉपर्टी को लेकर तैमूर को अपना वारिस नहीं पाएंगे.

दरअसल, सैफ अली खान जानीमानी अभिनेत्री शर्मीला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. सैफ का जन्म में दिल्ली में 16 अगस्त 1970 को हुआ था. सैफ की दादी यानि कि मंसूर अली खान पटौदी की मां साजिदा सुल्तान भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान की बेटी थीं. हमीदुल्ला खान के बाद उनकी  छोटी ने भोपाल रियासत की कमान अपने हाथों में ले ली. क्योंकि कहा जाता है कि नवाब हमीदुल्लाह की बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गईं थीं. साजिदा के निधन पर भोपाल रियासत की कमान उनके बेटे और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी को सौंप दी गई.

इसी के नाते सैफ अली खान इस शाही संपत्ति के हकदार हैं. तो जाहिर है सैफ के बेटे होने के नाते तैमूर भी इसके वारिसों में हैं. भोपाल में सैफ के पास कुल 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी है. लेकिन सैफ इस प्रॉपर्टी का एक टूकड़ा भी छू नहीं सकते हैं.

क्योंकि परदादा हमीदुल्ला खान की इम्मूवेबल प्रॉपर्टी एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट की जद में है. इस एक्ट के मुताबिक ऐसी संपत्ति पर कोई भी उत्तराधिकारी वादा करता है तो उसे पहले हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा करना होगा। ऐसे मामले में तैमूर इस प्रॉपर्टी के वारिस नहीं हो सकते हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button