Hindi

सिख समाज के विरोध के बाद, सनी लियोनी की फिल्म करनजीत कौर से हटाया गया ‘कौर’

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने  सनी लियोनी पर बन रही फिल्म के नाम में ‘कौर’ शब्द के प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई है और zee समूह के मालिक और निर्माता सुभाष चंद्र को चेतावनी दी है कि वह या तो इस शब्द को फिल्म के नाम से हटा लें या फिर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

 सुभाष चंद्र को लिखे पत्र में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “सनी लियोनी के जीवन पर आधारित ‘करणजीत कौर – द अनटोलड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ फिल्म से सिख भावनाओं को गहरी चोट लगी है.” सिरसा ने कहा कि ‘कौर’ शब्द हर एक सिख महिला के नाम के पीछे लगता है, जिस के साथ उसे गुरु साहिब की तरफ से बख्शी अलग पहचान हासिल होती है.

सिरसा ने कहा कि सनी लियोनी ने अपनी प्रसिद्धि सनी लियोनी के नाम के साथ पाई है तो करणजीत कौर नाम पर फिल्म क्यों बनाई जा रही है ?

सिरसा ने कहा कि सनी लियोनी के नाम पर बनी फिल्म के नाम में कौर शब्द का प्रयोग उन्हें पब्लिसिटी स्टंट लगता है. उन्होंने कहा कि निर्माता खुद दुनियाभर में घूमते हैं, इसलिए उनको सिखों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.

उन्होंने निर्माताओं से अपील की है कि वह या तो फिल्म पर रोक लगाएं या फिर उसके नाम से ‘कौर’ शब्द हटाएं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा न किया गया तो दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी इसका कड़ा विरोध करेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button