Hindi

क्यों लगाई इस पॉपुलर टीवी एक्टर नें फांसी बीते साल ही हुई थी शादी

पॉपुलर तेलुगु एक्टर पुप्पलागुदा नें हालही में हैदराबाद स्थित अपने घर में फांसी लगा ली हैरानी की बात है की पुप्पलागुदा उर्फ प्रदीप कुमार तेलुगू टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कलाकारों में से एक हैं और उन्होनें बीते साल ही तेलुगू एक्ट्रेस पवनी रेड्डी से शादी की थी ।

तेलुगू टीवी इंडस्ट्री में प्रदीप अच्छा खासा मुकाम हासिल कर चुके थे प्रदीप नें बीते बुद्धवार की भोर में तकरीबन 4 बजे के आस पास हुई

प्रदीप नें जिस वक्त फांसी लगाई उस वक्त वो बिलकुल अकेले थे उनकी पत्नी पवनी घर पर मौजूद नही थीं।

सपथा मत्रिका, अरू गुरू पतिव्रतालु जैसे कई चर्चित टीवी सीरियल करने वाले प्रदीप के बारे में कुछ समय से खबरें आ रहीं थीं की प्रदीप की माली हालात कुछ ठीक नही चल रही है वहीं पत्नि पवनी के साथ भी उनके रिश्तों में कुछ ठीक नही चल रहा था घटना वाली सुबह जैसे ही प्रदीप के परिवार को बेटे की मौत का पता चला तो वो फौरन मौके की जगह पर पहुंचे हालाकिं प्रदीप की मौत की असल वजह का पता अब तक नही चल सका है ।

 

प्रदीप और पवनि काफी समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे ।

प्रदीप की तरह ही पवनी भी तेलुगू की एक जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं खबरों की मानें तो दोनों के बीच मतभेद की वजह पवनि का उनके दोस्त  के घर पर पाया जाना माना जा रहा था इसके अलावा आर्थिक तंगी की वजह से भी प्रदीप काफी परेशान चल रहे थे  आपको बता दें की पवनी कुछ समय पहले ही तेलुगू शो अगनीपूलु में नज़र आई थीं ।

हालाकि प्रदीक की खुदकुशी वाली जगह पर किसी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नही मिला जिससे उनकी मौत की असल वजह का खुलासा हो सके  प्रदीप को सुबह अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया

वहीं पोस्टमार्टम के बाद उनकी बॉडी परिजनों को सौंप दी गई  नरसिंगी पुलिश स्टेशन के पुलिश ऑफिसर  रामचंद्र राव नें इस  घटना की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया की पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है अब तक पुलिस के हांथ ऐसा कोई सुबूत नही लगा है जिससे प्रदीप की मौत की वजह का पता चल सके लेकिन पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है  इतना ही नही पुलिस ऑफिसर रामचंद्र नें इस दौरान ये भी कहा की घटना वाली सुबह के एक दिन पहले प्रदीप और उनकी पत्नि के बीच किसी बात को लेकर छोटी सी बहस हुई थी लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही कई तथ्य सामने आएंगे ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button