Hindi

मीका के  घर से उनके ही इस असिस्टेंट ने ही की थी चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुछ दिन पहले खबर आई थी की मिका के घर से लाखों की कैश और ज्वेलरी चोरी हुई है, जिसकी शिकायत पुलिस में करवाई गयी. पुलिस को पहले से ही मिका के ही किसी करीबी पर शक थाअब पुलिस ने इस चोरी के लिए मिका के म्यूजिक अस्सिटेंट को गिरफ्तार किया है, इस असिस्टेंट का नाम है अंकित वासन.

अंकित पिछले 15 सालों से मीका से जुड़े हुए हैं और उन पर आरोप है कि वो इतने सालों तक मीका के घर में रहकर उनके कीमती सामान कथित तौर पर चुराते रहे हैं. पुलिस का कहना है कि शनिवार को वासन ने कथित तौर पर कैश और 12 लाख रुपये का सामान चुराया तो मीका का इस तरफ ध्यान गया.

इसके बाद मीका ने मुंबई में वासन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था. उत्तम नगर के रहने वाले वासन पहले अपनी गर्लफ्रेंड के पास विकासपुरी पहुंचे लेकिन फिर गिरफ्तारी के डर से मुंबई वापस चले गए. डीसीपी (वेस्ट) विजय कुमार ने बताया कि कीर्ति नगर के एसएचओ अनिल शर्मा की टीम को खबर मिली थी कि वासन मुंबई से वापस विकासपुरी आ रहे हैं.

जैसे ही अंकित वासन वापस मुंबई पहुंचे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अंकित के पास 50 हजार रूपये नगद और अलग अलग अकाउंट में 5 लाख से भी ज्यादा है और साथ ही अंकित के पास से वो सामान भी बरामद हुआ जो मिका के घर से गायब हुआ था.

Show More

Related Articles

Back to top button