Hindi

‘डॉ. हाथी’  बनने के लिए इतनी फीस लेते थे कवि कुमार आजाद, महीने की कमाई जानकार हैरान हो जाएँगे आप

हाल ही में खबर आई कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में नए डॉक्टर हाथी की एंट्री होगी. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने पिछले दिनों बताया था कि डॉ. हाथी का किरदार अभी भी शो का हिस्सा रहेगा और दूसरे डॉक्टर हाथी की तलाश की जा रही है.

‘तारक मेहता’ के इस किरदार ने डॉक्टर हाथी को जितनी शोहरत दिलाई उससे ज्यादा दौलत भी.कवि एक दिन की शूटिंग के 25 हजार रुपए फीस लेते थे. हर दिन के इस कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से हाथी साहब एक महीने में करीब 7 लाख रुपए कमा लेते थे.

कवि कुमार आनंद का निधन  को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इस प्यारे से कैरेक्टर को घर पर दिल का दौरा पड़ा था, और जब उन्हें मीरा रोड स्थित वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया तो उनका निधन हो चुका था.  कवि कुमार आनंद का विवाह नहीं हुआ था, और वे अपनी मम्मी, पापा, बहन और भाई के साथ रहते थे. 45 वर्षीय कवि कुमार का जन्म 1973 में बिहार में हुआ था.

कवि कुमार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बनने से पहले ‘मेला’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे. कवि कुमार को कविताएं लिखने का भी बेहद शौक था, इसका इशारा उनके नाम से भी मिल जाता है. कवि कुमार आनंद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ इस कॉमेडी सीरियल के शुरू होने के एक साल बाद जुड़े थे. वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ पिछले 9 साल से जुड़े

Related Articles

Back to top button