Hindi

दया बेन के बाद अब ‘सुंदर वीरा’ भी छोड़ सकते हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैन्स को एक और झटका लगने वाला है. दया बेन के बाद अब एक और किरदार शो से विदाई लेने की तैयारी में है. खबर है कि दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी जो कि शो में भी उनके भाई के रोल में नजर आते हैं, वह शो छोड़ रहे हैं. कहा जा रहा है कि मयूर अपनी बहन के प्रति शो प्रोड्यूसर असित मोदी के बर्ताव से नाराज हैं. इसके चलते उन्होंने शो में इंट्रेस्ट लेना बंद कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मयूर के साथ शूटिंग करने में टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वह अहमदाबाद में रहते हैं और तीन महीने में एक बार शूटिंग के लिए आते हैं. मयूर के सीन दया बेन की फैमिली के इर्द-गिर्द होते हैं. लेकिन जब से दिशा और असित के बीच टेंशन हुई है तब से मयूर शो पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं.

बता दें कि दिशा साल 2008 से इस शो के साथ जुड़ी हैं. साल 2017 में उन्होंने मेटर्निटी लीव ली. उस वक्त कहा जा रहा था कि दिशा डिलिवरी के पांच महीने बाद सेट पर लौट आएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब दिशा तो शो से गायब थी हीं अगर ‘सुंदर वीरा’ भी एग्जिट ले लेते हैं तो शो मेकर्स को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

Show More

Related Articles

Back to top button