Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मुंबई की बारिश में गणपति के साथ यूं हुई डॉक्टर हाथी की एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी आ गई है. गोकुलधाम सोसाइटी के फेवरिट कैरेक्टर और जेठालाल के खास दोस्त डॉक्टर हाथी लौट रहे हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माताओं ने डॉक्टर हाथी की एंट्री के लिए गणेश उत्सव को चुना है और डॉक्टर हाथी गणपति बप्पा के साथ एंट्री कर रहे हैं.
इस तरह जेठालाल के दोस्त और दर्शकों के चहेते कैरेक्टर की वापसी हो रही है. एक्टर निर्मल सोनी डॉक्टर हाथी का किरदार निभा रहे हैं.
निर्मल सोनी का कहना है, ” जीवन एकदम गोल है. पूरे दस साल बाद मैं एक बार फिर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बना हूँ. मुझे ख़ुशी है कि निर्माता असित कुमार मोदी ने मुझे एक बार फिर से मौका दिया है. ये शो बहुत लोकप्रिय है और डॉक्टर हाथी का किरदार भी दर्शकों का बहुत ही पसंददीदा किरदार है.”
इनका प्रवेश धारावाहिक में तब होगा जब गोकुलधाम के सभी पुरुष मुंबई में बाढ़ आने की वजह से अपनी सोसाइटी के लिए गणपति की मूर्ति लाने में अक्षम रहते हैं. सोसाइटी से बाहर निकलने पर उन सभी को पुलिस घर वापस भेज देती है.
सभी निराश और दुखी हैं. तभी डॉक्टर हाथी गणपति बप्पा की मूर्ति को अपने सर पर उठाए प्रवेश करते हैं और सभी बेहद खुश हो जाते हैं. उसके बाद बप्पा की पहली आरती हाथी परिवार करता है.