Hindi

पाक एक्टर अली जफर का सपोर्ट कर ट्रोल हुई थीं तापसी पन्नू, अब बोलीं भविष्यवाणी करने से होता है पतन

नाम, प्रसिद्धि और उम्मीदों पर खरी उतरने के साथ ही तापसी पन्नू को यह भी विश्वास हो चला है कि वह फिल्मों के चयन को लेकर दर्शकों की आलोचना का शिकार नहीं होंगी। वर्ष 2018 में चार हिन्दी फिल्मों- ‘दिल जंगली’,’सूरमा’, ‘मुल्क’ और ‘मनमर्जिया’ और एक तेलुगू फिल्म ‘नीवेवारो’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली पन्नू का मानना है कि पिछला वर्ष ‘महत्वपूर्ण’ था क्योंकि इसने उसके विश्वास को और भी अधिक बढ़ा दिया


अभिनेत्री ने कहा, ‘यह विश्वास है जों मैंने वर्षों में हासिल किया है। कुछ फिल्मों के साथ, आप जानते हैं कि वे मुझे गालियां नहीं देंगे। मेरी अधिकांश फिल्मों में, मेरे पास बहुत आत्मविश्वास है।’ पन्नू ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘2018 मेरे लिए, अपने चयन में आत्मविश्वास रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष था, जो अब मेरे पास है’

अभिनेत्री ने कहा, ‘यह विश्वास है जों मैंने वर्षों में हासिल किया है। कुछ फिल्मों के साथ, आप जानते हैं कि वे मुझे गालियां नहीं देंगे। मेरी अधिकांश फिल्मों में, मेरे पास बहुत आत्मविश्वास है।’ पन्नू ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘2018 मेरे लिए, अपने चयन में आत्मविश्वास रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष था, जो अब मेरे पास है।’

तापसी ने कहा-‘मुझे पता है कि मेरा रास्ता ऐसा है कि जब तक मैं अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर रही हूं, तब तक वे मुझसे प्यार करने वाले हैं। जिस दिन मैं भविष्यवाणी करने लगूंगी, यह मेरा पतन होगा। इसलिए मैं उस रास्ते पर चल रही हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं बहुत सारी फिल्में करूं क्योंकि इसके बाद मुझे खुद को दोहराने का डर होगा। यह हर साल अलग-अलग फिल्में करने का सुनियोजित फैसला था।’ उनकी पहली मिस्ट्री थ्रिलर ‘‘बदला’’ में वह फिर से अपनी फिल्म ‘‘पिंक’’ के सह-कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ी है। ‘‘बदला’’ इस शुक्रवार को रिलीज होगी।

बता दें तापसी ने हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर का भी सपोर्ट किया था। तापसी पन्नू ने कहा था- ‘मुझे समझ नहीं आता, क्या आप चाहते हैं कि एक पाकिस्तानी होकर वो उस देश को सपोर्ट न करें जिसमे वो रहते हैं।वो उनका देश है। अगर वो अपने प्रधानमंत्री को सपोर्ट नहीं करेंगे तो वो पाकिस्तान में वैसे भी ट्रोल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button