Hindi

“स्वर्ग का घोड़ा” कहे जाने वाला ये घोड़ा विश्व का सबसे सुन्दर घोड़ा है, देखें

आज कहीं पर भी जाने के लिए हमें बाईक की जरूरत होती है. पर एक जमाना था जब कभी किसी को कहीं पर जाना होता था तो घोड़ा गाड़ी की जरूरत होती थी. दुनिया बदलती गई और घोड़ा गाड़ी लुप्त हो गई. इतना ही नहीं घोड़ों की अनेक नश्ले भी गायब सी हो गई है. वैसे आज हम आपको दुनिया का सबसे महंगा और सबसे खुबसुरत घोड़ा दिखाने जा रहे हैं. इस घोड़े को लोग स्वर्ग का घोड़ा भी कहते हैं.

अखल टेके घोड़ा – यह एक ऐसा घोड़ा है जो अपनी खूबसूरती से पहचाना जाता है. इस घोड़े की प्रजाति को अखल टेके नाम दिया गया है. कहा जाता है की इस घोड़े के बारे में हिन्दू शास्त्रों में भी जिक्र किया गया है. इस घोड़े की त्वचा हमेशा चमकती रहती है. वैज्ञानिकों के अनुसार जब सूरज की किरने इस घोड़े की त्वचा पर गिरती है तो वो रिफ्लेक्ट हो जाती है. जिसकी वजह से घोड़े की त्वचा चमकीली हो जाती है.

समझदारी से प्रसिद्ध है – अखल टेके घोड़ा अपनी समझदारी से भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. कहा जाता है की आम घोड़ों की तुलना में यह घोड़ा बहुत जल्दी समझ जाता है. वैसे इस घोड़े की संख्या विश्व भर में बहुत कम है. इन्टरनेट पर मौजूद डाटाबेस के अनुसार इनकी संख्या 6600 है.

ओलम्पिक में दौड़ा है यह घोड़ा – अखल टेके घोड़े की एक खासियत यह भी है की यह घोडा किसी भी दौड़ में भाग ले सकता है. इतना ही नहीं इस घोड़े ने अनेक ओलम्पिक में जीत भी हासिल की है. वैसे आखिरी वक्त इस घोड़े को 1960 की ओलम्पिक दौड़ में दोड़ाया गया था.

Related Articles

Back to top button