Hindi

PM नरेंद्र मोदी पर स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल, सोशल मीड‍िया पर हुईं ट्रोल

पुलवामा आतंकी हमले का जवाब 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में दूसरी सर्ज‍िकल स्ट्राइक के साथ द‍िया. पूरे मिशन को पीएम नरेंद्र मोदी की न‍िगरानी में अंजाम द‍िया गया. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक पीएम मोदी ने पूरे मिशन के दौरान रात भर जागकर न‍िगरानी की. इस खबर पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया.

https://twitter.com/dinesh_chawla/status/1100603875567067137

 

स्वरा के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीड‍िया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, स्वरा ने पीएम मोदी ट्वीट करते हुए कहा था, “ये काम का ह‍िस्सा है ना? या इसके अलग से नंबर मिलने चाह‍िए?” स्वरा के इस ट्वीट के बाद फैंस ने सोशल मीड‍िया पर नाराजगी जाह‍िर की है. कई यूजर्स ने कहा, क्या आप 18 घंटे काम करती हैं, नहीं क्योंकि आपके पास काम नहीं है. आपको मोदी फोब‍िया हो गया है.

https://twitter.com/manojgosw/status/1100659691334426624

 

https://twitter.com/tanveersingh957/status/1100607009211052032

 

Show More

Related Articles

Back to top button