PM नरेंद्र मोदी पर स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
पुलवामा आतंकी हमले का जवाब 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के साथ दिया. पूरे मिशन को पीएम नरेंद्र मोदी की निगरानी में अंजाम दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने पूरे मिशन के दौरान रात भर जागकर निगरानी की. इस खबर पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया.
Part of the job, no? या इसके अलग से points मिलने चाहिए??!??? https://t.co/oaeJVi3TSw
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 27, 2019
https://twitter.com/dinesh_chawla/status/1100603875567067137
स्वरा के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, स्वरा ने पीएम मोदी ट्वीट करते हुए कहा था, “ये काम का हिस्सा है ना? या इसके अलग से नंबर मिलने चाहिए?” स्वरा के इस ट्वीट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. कई यूजर्स ने कहा, क्या आप 18 घंटे काम करती हैं, नहीं क्योंकि आपके पास काम नहीं है. आपको मोदी फोबिया हो गया है.
Yes Part of The Job. Did PM Claim Points for the same? Also did he even claim the same anywhere? BTW, part of the job of a good citizen to laud a positive step by a government to repay enemies in their own coin, even if you have a different ideology. Its called #beingagoodcitizen
— Nitin Bhatnagar (@nitsbhatnagar) February 27, 2019
गाली खाना is part of ur job or you need extra point for this? BKL at the age of late sixties he has not slept hole night and next day again no change in his daily routine.
— वंदे मात्रम (@Arvin_Goyal) February 27, 2019
https://twitter.com/manojgosw/status/1100659691334426624
Yes hypocrisy. Any the Constitution gives ragtag models too the same freedom to these motormouths
— PSP (@PSP74230862) February 27, 2019
https://twitter.com/tanveersingh957/status/1100607009211052032