आखिर क्यों छोड़ दिया स्वरा भास्कर ने ट्विटर ? खुद बताई असली वजह
स्वरा भास्कर ने अपना ट्विटर हैडंल डिएक्टिवेट कर दिया था. इस दौरान उनके चाहने वाले और ना चाहनेवाले दोनों ही के जहन में लगातार ये सवाल उठ रहा था कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है? आखिरकार स्वरा ने इस सवाल का जवाब दिया और बताया कि इस दौरान वह ‘डिजिटल डिटॉक्स’ यानिकी इंटरनेट की लत से मुक्ति पर काम कर रही थीं.
स्वरा भास्कर का जब ट्विटर हैंडल सर्च किया जाता तो उनके वैरिफाइड अकाउंट का रिजल्ट शो ही नहीं होता था. पूछे जाने पर स्वरा ने मीडिया को बताया कि वो इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मनाने जा रही हैं और जब वह घर वापस आएंगी तभी वो ट्विटर पर वापसी भी करेंगी. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैंने इसे डिएक्टिवेट कर दिया है. अगले हफ्ते जब भारत आऊंगी तो इस पर वापसी करूंगी.”
My favourite @ReallySwara left the tweeter… will miss u #SwaraBhaskar pic.twitter.com/gUstW3CtjB
— Datta Kadam (@D__J__K__) August 17, 2018
उन्होंने कहा, “मैं अपनी छुट्टियां एंजॉय नहीं कर पा रही थी और पूरे वक्त यही देखती रहती थी कि भारत में क्या हो रहा है. मुझे ऐसा लगा कि मैं ट्विटर की एडिक्ट हो रही हूं.”
https://twitter.com/Aashu21089002/status/1028208802514919424
केंद्र सरकार और इंडियन आर्मी के बारे में खुलकर बोलने वाली स्वरा भास्कर के बारे में माना जा रहा था कि वह लगातार ट्रोल किए जाने के भय से ट्विटर से दूर भाग रही हैं.
https://twitter.com/doctorkini/status/1030417271267749891
हालांकि स्वरा ने इस बारे में कहा कि उनके दिए गए जवाब के अलावा कही जा रही सारी बातें महज कयास और अफवाह भर हैं.