15 अगस्त से पहले स्वरा भास्कर ने ये क्या कह दिया, इंडियन आर्मी को कह दिया ‘बेवकूफ’
स्वरा भास्कर जो अपनी फिल्मो से कम ओर अपने बयानों से ज्यादा चर्चा में रहती है. एक बार फिर स्वरा भास्कर ने एक विवादित बयान दिया है जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरसल स्वरा भास्कर ने भारतीय सेना को अपना निशाना बनाया है. स्वरा ने ट्वीट करते हुए भारतीय सैनिकों को बेवकूफ कहा है.
#ButLiberalsAreFanatics अौर #SadhguruSays हैशटेग से स्वरा ने करीब 8 ट्वीट्स किए हैं। जिनमें मॉब लिंचिंग, समुदाय विशेष और ऑनर किलिंग जैसी बातों को हाइलाइट किया है.
Some assholes with big caste pride, tied men to a jeep, flogged them publicly and recorded it ; #ButLiberalsAreFanatics #SadhguruSays
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 10, 2018
Some conservative crazy Muslim family members murdered their daughter’s boyfriend, #ButLiberalsAreFanatics #SadhguruSays
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 10, 2018
People are literally beating people to death -in public – over cow hysteria, #ButLiberalsAreFanatics #SadhguruSays
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 10, 2018
स्वरा के ट्वीट में मेजर लीतुल गोगोई का जिक्र है। यह वही मेजर गोगोई हैं जिन्हाेंने जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दाैरान पोलिंग पार्टी को पत्थरबाजों से बचाया था। मेजर गोगोई ने पत्थर फेंकने वाले एक शख्स को जीप में बांधकर घुमाया था.
https://twitter.com/Neha_S0805/status/1027878015483531265
हालांकि, इस घटना के बाद गोगोई ने कहा था – श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान चारों तरफ से लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था। उनका फोकस पोलिंग स्टाफ को बचाना था। ये घटना अप्रैल 2018 की है,.
https://twitter.com/BerretBlack/status/1027964126977384448
https://twitter.com/ananya1616/status/1027813534946607104
स्वरा भास्कर को भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी की वजह से यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘स्वरा को फेम पाने की बहुत जल्दी है. मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी थर्ड ग्रेड फिल्मों पर ध्यान करना चाहिए’ एक और यूजर ने लिखा- ‘आपको शर्म आती है. हमारी आर्मी हमारे देश का अभिमान है शायद आप को किसी ने देश हित की शिक्षा नहीं दी, क्योंकि देश हित की शिक्षा परिवार से मिलती है. परिवार आपकी भाषा से आप जैसा ही होगा’