Hindi

बेगूसराय में अपना बर्थडे मनाएंगी स्वरा भास्कर, कर रहीं कन्हैया कुमार का प्रचार

अपने 9 साल के करियर में 16 फिल्में कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपना 31वां जन्मदिन बिहार में मनाने का फैसला किया है। फिल्मी चकाचौंध से दूर स्वरा एक खास मकसद से बिहार जा रही हैं और अपने प्रशंसकों व दोस्तों के साथ वह वहीं अपना बर्डथे मनाएंगी.

स्वरा कहती हैं, ‘मुझे हर तरह के जश्न पसंद हैं। खुशी मनाने के लिए बस मुझे बहाना चाहिए। मुझे लगता है कि जैसे जैसे हमारा समय बीतता जाता है, हमारे पास बस इन जश्न की यादें ही रह जाती हैं। जन्मदिन हर इंसान के लिए खास होता है और चूंकि मेरा काम मुझे समय के दायरे में नहीं बांधता तो मैं कभी शूटिंग के दौरान इसे मनाती हूं तो कभी कहीं और। मैं अपना जन्मदिन वहीं मना लेती हूं उस वक्त जहां मैं हूं।’

तो इस साल बिहार में जन्मदिन मनाने की कोई खास वजह? यह पूछे जाने पर स्वरा बताती हैं, ‘इस साल मेरे जन्मदिन का जश्न बिल्कुल ही अलग तरह का होने वाला है। मैं बिहार के बेगूसराय में हूं। यहां से मेरे मित्र और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं और मैं उनका यहां प्रचार कर रही हूं। मैं वैसे तो घर पर ही पूरी रात पार्टी करके जन्मदिन मनाना पसंद करती हूं लेकिन इस साल ये जलसा बेगूसराय में होने जा रहा है।’

Show More

Related Articles

Back to top button