स्वरा भास्कर ने BJP उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या को Twitter पर दिया जवाब, लिखा- पढ़ लिख लो संघियों…
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचानी जाती हैं और वे ट्रोलर्स को भी करारे जवाब देती हैं. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. ऐसे में हर कोई अपनी विचारधारा के मुताबिक ट्वीट कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी के 28 वर्षीय तेजस्वी सूर्या दक्षिणी बेंगलुरु से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने Twitter पर एक कोट ट्वीट किया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का बताया था. स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे दिया है और संघ से जुड़े लोगों को पढ़ने-लिखने की सलाह भी दे डाली है.
https://twitter.com/Tejasvi_Surya/status/413927156276658176
स्वरा भास्कर ने बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या (Tejasvi surya) के 20 दिसंबर, 2013 के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा हैः
https://twitter.com/ReallySwara/status/1111015479605452800
‘कितनी बार एक ही स्टेटमेंट को फैक्ट चेक करें यार! यह बात किसी और ने नहीं बल्कि हिंदू महासभा के नेता एन.बी. खरे ने 1959 में कही थी. पढ़ लिख लो संघियों.’ इस तरह स्वरा भास्कर ने एक न्यूज का लिंक भी लगाया है. स्वरा भास्कर ने लगभग छह साल पुराने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया है.
https://twitter.com/badmaash_inc/status/1111046795969380352
बीजेपी (BJP) नेता तेजस्वी सूर्या (Tejasvi surya) ने छह साल पहले ट्वीट किया थाः ‘शिक्षा से मैं इंग्लिशमैन हूं, विचारों से अंतराष्ट्रीयवादी, संस्कृति से मुस्लिम और जन्म के संयोग से हिंदू हूं. – जवाहर लाल नेहरू’ स्वरा भास्कर ने तेजस्वी सूर्या के इसी ट्वीट पर रिप्लाई किया है और यह रिप्लाई खूब वायरल भी हो रहा है. स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर जमकर कमेंट आ रहे हैं.