भारत-पाकिस्तान युद्ध पर जोक मार रहा था ये विदेशी एंकर, स्वरा भास्कर ने ले ली क्लास
स्वरा भास्कर पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर किए गए असंवेदनशील ट्वीट्स पर लताड़ लगाई थी. वीना के कमेंट्स को लेकर स्वरा ने कहा था कि हमारा ऑफिसर एक नायक है और वीना की बीमार मानसिकता पर उन्हें शर्म आती है. अब स्वरा ने दक्षिण अफ्रीका के एक कॉमेडियन और होस्ट की जमकर आलोचना की है.
@Trevornoah 1. War isn’t funny or entertaining. 2. Hindi is not gibberish. Ur stereotype of indo- pak is ignorant & racist. 3. Ur set smacks of essentialism & a patronising generalisation & is v #FirstWorld 4. Human lives were lost & at stake. SO disappointing! @ComedyCentral pic.twitter.com/c46TqB9btd
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 1, 2019
साउथ अफ्रीका के कॉमेडियन और एंकर ट्रेवर नोवा द डेली शो को होस्ट करते हैं. उन्होंने एक एपिसोड में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर घटिया जोक करने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर ट्रेवर का ये वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रेवर ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध न हो, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये दुनिया का सबसे मजेदार युद्ध होगा.
Sometimes these comedians think….think that they have the best sense of humor in the world. Any topic and they can take it to a new level of superlative comedy!! They think!
— Nishant Pant (@nishantpant_in) March 1, 2019
स्वरा ने ट्विटर पर कॉमेडियन की आलोचना की और कहा कि युद्ध को लेकर दिया गया उनका बयान ना तो मनोरंजक था और ना ही फनी था. ना ही हिंदी भाषा. बेमतलब या बकवास है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान को लेकर स्टीरियोटाइप करने वाले ट्रेवर का नजरिया दर्शाता है कि वे भारत और पाकिस्तान की स्थिति को लेकर अनभिज्ञ हैं. मैं आपके इस शो से बेहद निराश हुई हूं.