Hindi

राहुल गांधी से इस कदर इम्प्रेस हुईं स्वरा भास्कर, ट्वीट कर बोलीं- ‘शानदार ढंग से….’

स्वरा भास्कर  अपने बेबाक बयानों और अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार भी स्वरा राहुल गांधी की तारीफ कर चर्चा में हैं। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने बुधवार को चेन्नई में स्टेला मारिस कॉलेज की छात्राओं को संबोधित किया था.

https://twitter.com/ReallySwara/status/1105935444477276160

 

इस दौरान राहुल गांधी छात्राओं के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए। जब एक छात्रा ने राहुल गांधी को सर कहकर संबोधित किया तो राहुल ने छात्रा से कहा- आप मुझे सर की जगह राहुल भी कह सकती हैं। इसके बाद छात्रा का रिएक्शन देखने लायक था.

स्वरा भास्कर भी राहुल गांधी की इस अनौपचारिक बातचीत से इतनी प्रभावित हुई कि ट्वीट करते हुए लिखा- क्लिप के अंत में छात्रा का रिएक्शन बहुत क्यूट है। ‘मुश्किल सवाल पूछिए’ इम्प्रेसिव ढंग से अंजाम दिया है राहुल गांधी’

स्वरा के इस ट्वीट से इतना तो साफ है कि वह राहुल गांधी से काफी इंप्रेस हैं। हाल ही में स्वरा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक की जमकर क्लास लगाई थी। बिग बॉस के सीजन चार की फेम वीना मलिक ने जब भारत पर निशाना साधा तो स्वरा ने उनकी मानसिकता पर ही सवाल उठा दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button