Hindi

#MeToo: अनु मलिक का साथ दिया सोनू नाम ने, बोले-गलत फायदा उठा रहे लोग

इन दिनों फैंस की आलोचनाओं का सामना कर रहे सिंगर सोनू निगम ने मीटू के आरोपों में घिरे अनु मलिक को लेकर खास बयान दिया है. सोनू निगम ने कहा है कि महिलाओं को उनकी बात रखने के लिए मीटू कैंपेन की शुरुआत हुई थी, लेकिन लोग इसकी ताकत का गलत प्रयोग कर रहे हैं.

निगम ने कहा, मैंने दस साल पहले भी मीटू को लेकर इस मुद्दे को उठाया था, क्योंकि मैं यह देख रहा था कि लोग गलत तरीके से इस कैंपेन का फायदा उठा रहे हैं। वहीं अपने दोस्त और अनु मलिक को लेकर निगम ने कहा, आरोप की जांच सही से हो यह अच्छी बात है, लेकिन किसी को बिना सबूत के काम से निकाल देना उसके और उसके परिवार के साथ नाइंसाफी करना है.

आपको बता दें कि अनु मलिक पर दो अज्ञात महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जिसके बाद सोनी चैनल ने उनको ‘इंडियन आइडल’ शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अनु मलिक इस शो में जज की भूमिका निभा रहे थे। वहीं अनु मलिक ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Sonu-Nigam

अपनी खूबसूरत आवाज से लाखों-करोड़ों दिलों को जीतने वाले मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि काश उनका जन्म भारत में न होकर पाकिस्तान में होता तो अच्छा होता। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

दरअसल, सोनू निगम हाल ही में एक मीडिया कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने सिंगिग को लेकर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा है कि भारत में गायकों के साथ बहुत गलत होता है। यहां म्यूजिक कंपनियां भारतीय गायकों से पैसे लेती हैं जबकि पाकिस्तानी गायकों के साथ ऐसा नहीं होता है।

Show More

Related Articles

Back to top button