Hindi

#MeToo: ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन बोलीं- झूठे आरोपों के लिए भी हो रहा सोशल मीडिया का यूज

वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन शोषण के खिलाफ कई सेलेब्स सामने आ रहे हैं. इसके दूसरे पक्ष पर भी बात हो रही है. सवाल उठ रहे हैं क्या सभी आरोप सच हैं? इस मुद्दे को ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन ने भी उठाया है.

एक इवेंट में पहुंचीं सुजैन ने MeToo मूवमेंट पर कहा- लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही रूप में करना चाहिए. मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती, लेकिन मुझे जाहिर तौर पर लगता है कि बहुत-से आरोप झूठे हैं.

सुजैन कहा, वे इस मंच का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. यदि वे इसका सही से इस्तेमाल करेंगी तो अच्छी बात निकल सकती है. उन्हें बिना किसी सूबतों के किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए.

बता दें कि तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद के बाद भारत में #MeToo का मामला तूल पकड़ चुका है. अब तक कई महिलाओं ने सामने आकर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, साजिद खान, विकास बहल, पीयुष मिश्रा, आलोक नाथ, और रजत कपूर जैसे कई नाम सामने आ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button