US में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर क्या अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ? जाने
कृष्णा राज कपूर का 1 अक्टूबर की सुबह निधन हो गया है. उनके पार्थिव शरीर को चेम्बूर स्थित बंगले में लाया गया है. वहां परिवारवाले और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंच रही हैं. दुख की घड़ी में पूरी कपूर फैमिली एकसाथ खड़ी है. लेकिन कृष्णा राज कपूर के लाडले बेटे ऋषि कपूर यानी “चिंटूजी” दुःख की घड़ी में देश से बाहर हैं.
#Mumbai: #Visuals from outside the residence of late Raj Kapoor in Chembur. #KrishnaRajKapoor, wife of late Raj Kapoor died at the age of 87 early morning today. pic.twitter.com/VjfocZI9j5
— ANI (@ANI) October 1, 2018
ऋषि कपूर ने 29 सितंबर को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वे इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. आज सुबह 4 बजे के करीब ही उनकी मां कृष्णा का निधन हो गया है. ऋषि कपूर अपनी मां के काफी करीब थे. पिछले दिनों एक्टर ने इटली में बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस दौरान कृष्णा राज कपूर भी मौजूद थीं.ऋषि कपूर के घर में हर जश्न में कृष्णा की मौजूदगी से जाहिर होता है कि वो बेटे ऋषि के परिवार के कितना करीब थीं.
ऋषि कपूर के देश में ना होने की वजह से कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में उनके शामिल होने पर संशय बना हुआ है. अभी कपूर परिवार की ओर से इस बारे में कुछ आधिकारिक नहीं कहा गया है. अमेरिका से भारत आने में ऋषि कपूर को करीब 12-14 घंटे लग आ जाएंगे. अगर ऋषि का इंतजार किया गया तो आज कृष्णा राज का अंतिम संस्कर होना मुश्किल होगा. ऐसे ऋषि कपूर हर हाल में मां के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई जरूर पहुंचना चाहेंगे.