Hindi

सुष्मिता सेन ने तोड़ डाली रक्षा बंधन की प्राचीन परंपरा, बेटियों से राखी बंधवाई . Video Viral

मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन की गिनती उन चुनिंदा सेलेब्स में होती है, जो लीक से हटकर काम करने में यकीन करते हैं. सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. कुछ सालों तक इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया और सिंगल पेरेंट के तौर पर दोनों की परवरिश करने में व्यस्त हो गईं.

https://www.instagram.com/p/BjjaKf1HKnm/?taken-by=sushmitasen47

42 वर्षीय सुष्मिता बेटियों के लिए मां और पिता के समान हैं. रक्षाबंधन के मौके पर सुष्मिता ने प्राचीन परंपरा को तोड़ते हुए, अपनी बेटियों से राखी बंधवाई और जिंदगी भर रक्षा करने का वचन दिया.

https://www.instagram.com/p/BnA890ZlJ_M/?taken-by=voompla

रक्षाबंधन के मौके पर सुष्मिता ने सेलिब्रेशन के वीडियो साझा किए, जिसमें उनकी दोनों बेटियां एलिजा और रिने नजर आ रही हैं. सुष्मिता पहले उनके गालों को चूमती हैं, इसके बाद बेटियां अपनी मां की कलाई पर राखी बांधती हैं और सिर झुकाकर मां का आशीर्वाद लेती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm-xhrUHj2H/?taken-by=sushmitasen47

सुष्मिता ने अपनी मां को राखी बांधी, साथ ही उनकी दोनों बेटियां ने मामा (सुष्मिता के छोटे भाई राजीव सेन) की कलाई पर भी रक्षा सूत्र बांधा.

https://www.instagram.com/p/Bm-wMJqHAvl/?taken-by=sushmitasen47

आपको बता दें की सुष्मिता सेन ने अब तक शादी नहीं की मगर उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया है. जिनका नाम एलिजा और रिने, दोनों सुष्मिता के साथ अक़सर नजर आते हैं

Show More

Related Articles

Back to top button