News & Gossip

जाने कैसे बाबा राम रहीम चुटकियों में फिल्मों को सुपरहिट करवा देता था, ऐसे दिखाता था 500 करोड़ की कमाई

अखबार ‘पूरा सच’ के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति को आखिरकार 16 साल बाद इंसाफ मिल ही गया। मामले में आज डेरा प्रमुख राम रहीम समेत 4 लोगों को दोषी करार दिया गया है। दोषी करार दिए जाने के बाद तीन आरोपियों को अंबाला जेल भेज दिया गया। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम केस में मुख्य आरोपी है…आइए जानते हैं राम रहीम के बारे में ये बड़ी सच्चाई…


राम रहीम अपनी फिल्मों के जरिए करोड़ों की काली कमाई को सफेद बनाता था. जब बाबा की कोई फिल्म रिलीज होती थी तो थिएटर मालिकों से सारे टिकट खुद ही खरीद लिया करता था. इससे वो दिखाता था कि उसकी फिल्म की जबरदस्त कमाई हो रही है. बाबा ये टिकटें अपनी काली कमाई से खरीदता था. बाबा सिर्फ अपनी काली कमाई को व्हाइट करने के लिए ये फिल्में बनाता था. जबकि उसे फिल्म बनाने में कोई इंट्रेस्ट नहीं था.

इतना ही नहीं इसमें प्रोड्यूसर्स भी उनका साथ देते थे। वो बाबा की फिल्म की कमाई को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते थे। बता दें कि राम रहीम की पहली फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सिर्फ 16.89 करोड़ की कमाई की थी लेकिन प्रोड्यूसर्स ने कमाई को 130 करोड़ रुपए बताया। वहीं प्रोड्यूसर्स ने ‘मैसेंजर ऑफ गॉड 2’ की कमाई को 450 करोड़ रुपए बताया था जबकि फिल्म ने सिर्फ 17 करोड़ रुपए कमाए थे। बाबा के काले धन को व्हाहट करने का पूरा जिम्मा हनिप्रीत का होता था.

राम रहीम सिर्फ एक बाबा नहीं बल्कि एक रॉक स्टार की भूमिका भी निभा चुके हैं। राम रहीम ने कई बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं जिसमें उन्होंने खुद हीरो का रोल प्ले किया है। गुरमीत राम रहीम ने एक ही फिल्म ‘हिंद का नापाक को जवाब’ में 43 किरदार निभाए थे। इसलिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। राम रहीम ने ‘एमएसजी’ की तीन सीरीज बनाई। साल 2017 में उनकी एक फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ भी बनाई थी.

राम रहीम की फिल्में सिर्फ उनके फॉलोवर ही देखते थे। राम रहीम के अनुयायी उनको भगवान की तरह पूजते थे। राम रहीम का लाइफ स्टाइल भी कमाल का था। उन्हें रंग-बिरंगे कपड़े पहनना पसंद है। इससे पहले वो सिर्फ सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना करते थे। बाद में उन्होंने रंग-बिरंगे ही नहीं चमकीले कपड़े और ज्वैलरी पहनना भी शुरू कर दिया। कभी-कभी वो हाथों में गिटार लिए रॉकस्टार वाले लुक में नजर आ जाते थे.

राम रहीम आलीशान जिंदगी जीते थे। उनके पास एक कस्टम मेड कार और जेट प्लेन है। राम रहीम का दावा है कि इनका निर्माण खुद उन्होंने किया है। राम रहीम का डेरा आश्रम 100 एकड़ में फैला हुआ है। गुरमीत राम रहीम इतने पॉपुलर हैं कि उन्हें ‘Z’ सुरक्षा मिली हुई है। फिल्मों के लिए राम रहीम को दादा साहब फालके फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड भी मिल चुका है। लग्जरी लाइफ जीने वाले राम रहीम की गाड़ियों से कई एक्सीडेंट हुए हैं जिन्हें मॉडिफाइड करवाया गया है.

जब राम रहीम निकलते थे तो उनके पीछे 60 गाड़ियों का काफिला चलता था। सारी गाड़ियां काले, हरे और पीले रंग से पेंट होती थी. बाबा के पास होंडा एॉर्डर वी 6 लक्जरी सेडान, हीरो होंडा करिज्मा है, जिसे मॉडिफाई कराकर कार का रूप दिया है. इसके अलावा हुंडई सैंट्रो और मारुति सुजुकी जिप्सी जैसी दर्जनों जीप हैं, जिन्हें मॉडिफाई किया गया है. जब उनका काफिला रुकता है तो गाड़ियों को टैंट से ढक दिया जाता है। राम रहीम ने अपना 50वां बर्थडे सेलीब्रेट किया था। जिसमें उन्होंने 50 क्विंटल का केक काटा था। बाबा के पास करीब 700 एकड़ का एग्रीकल्चर लैंड है.

Related Articles

Back to top button