Hindi

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के 6 महीने बाद उनके डॉग ‘फज’ का नया वीडियो आया सामने, भांजी मल्लिका ने किया है अडॉप्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साथ ही उनका डॉगी फज भी काफी चर्चा में रहा। उस वक्त फज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए.

जिसका उदास चेहरा देख फैन्स की आखों से आंसू तक निकल पड़े। अब खबर है कि फज को सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने अडॉप्ट कर लिया है।

https://twitter.com/itsSSR/status/1073492513229484032?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1073492513229484032%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fnews-from-bollywood%2Flate-actor-sushant-singh-rajput-niece-mallika-singh-shared-his-dog-fudge-video%2Farticleshow%2F80230825.cms

 

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फज ऐक्टर के परिवार के साथ पटना चला गया था। सोशल मीडिया पर फज का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सर्दियों से बचने के लिए फज dog’s coat पहना नजर आ रहा है।

 

वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि सुशांत के दिल के करीब रहे इस डॉगी को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी भांजी मल्लिका ने अडॉप्ट किया है।

 

सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह अक्सर अपने मामू से जुड़ी कुछ न कुछ यादें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं।

https://www.instagram.com/p/CJ8FQR1D9mY/

 

कुछ समय पहले मल्लिका ने सुशांत के डॉगी फज का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें डॉगी दूसरी तरफ देखता हुआ नजर आ रहा था। इस वीडियो को शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा था, “जब भी दरवाजा खुलता है या कोई दरवाजे के पास से गुजरता है तो यह बड़ी उम्मीद से देखता है।’

Show More

Related Articles

Back to top button