सूरत अग्निकांड: शोक में बॉलीवुड, अमिताभ समेत कई सितारों ने किया दुख व्यक्त
सूरत के सरथाना में एक कोचिंग सेंटर लगी आग में 20 बच्चों की जान चली गई, जबकि कई घायल हैं. कोचिंग सेंटर तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर स्थित है. इस भयानक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Why do all people blame tuition classes.
Nobody look at what happened bcoz of municipal corporation's missing equipment in fire safety.they jumped in front of them they have nothing to save them.#SuratFireTragedy #suratfireaccident #Surat pic.twitter.com/ycPZQl9jLq— Sagar Patel (@sagarpanchani) May 25, 2019
वीडियो में कई बच्चे जान बचाने के लिए छत से बाहर कूदते नजर आ रहे हैं. इस घटना से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. अमिताभ से लेकर उर्मिला तक कई सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है.
https://twitter.com/SrBachchan/status/1131973706694123522
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा- सूरत में भयानक त्रासदी… एक विनाशकारी आग और उसमें जकड़े गए 14-17 साल के बच्चे. बच्चे भयंकर आग से बचने के लिए नीचे कूद पड़े और उनकी जान चली गई. इतना दुखी हूं कि बता नहीं सकता. दुआएं.
Deeply saddened to hear about the Fire Tragedy in #Surat today. My condolences go out to the grieving families and pray for the speedy recovery of the injured.
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) May 24, 2019
वहीं एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- आज सूरत में आग्निकांड के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. घायलों जल्दी से ठीक हो जाएं.
https://twitter.com/bhumipednekar/status/1131982659352178688
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा- पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना… उनकी आत्मा को शांति मिले. यह कितना दिल दहला देने वाला है? हमें वास्तव में अपनी सुरक्षा और सुरक्षा नियमों और शर्तों के बारे में सजग रहने की आवश्यकता है. सख्त कानून और बेहतर क्रियान्वयन हो. #SuratfireTragedy ”
Deeply disturbed to hear about the disastrous fire that broke out at #Surat. My condolences to the families of the bereaved, we mourn along with them. May the injured get well soon.
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 24, 2019
सिंगर और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने लिखा- सूरत अग्निकांड के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. ये हादसा बहुत डिस्टर्बिंग है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. जख्मी बच्चें जल्द से जल्द ठीक हों.
Heartbreaking…. prayers for the children who are injured critically… those who flouted safety requirements must be charged with murder . #Surat
18 Students Dead In Surat Coaching Centre Fire, Many Jumped Off Building https://t.co/63L1kSCnVY via @ndtv— iamOnir (@IamOnir) May 24, 2019