सुप्रीम कोर्ट पहुंची ‘तांडव’ की टीम, वकील बोले- माफी मांग ली गई है, अब इस केस में क्या बचा नहीं
निर्देशक अली अब्बास द्वारा निर्देशित वेब सिरीज ‘तांडव’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई राज्यों में विरोध और मुकदमों के बाद तांडव की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। टीम ने उनके खिलाफ हुई एफआईआर को रद्द करने का आग्रह करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर आज सुनवाई हुई।
Supreme Court Bench headed by Justice Ashok Bhushan will hear today pleas filed by director, producer, writer & actors of the web series Tandav to quash criminal proceedings initiated against them for allegedly hurting religious sentiments.#Tandav @Mdzeeshanayyub @aliabbaszafar pic.twitter.com/ReyF1k2xz2
— Live Law (@LiveLawIndia) January 27, 2021
सुप्रीम कोर्ट में अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब, अमेजन प्राइम वीडियो (भारत) और तांडव के मेकर्स की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान ‘तांडव’ के निर्माताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील फली नरीमन ने अदालत को बताया कि सीरीज में से कुछ आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया गया था और इस संबंध में माफी भी मांगी गई थी।
Writer and Director of Tandav web series say that all FIR should be at least clubbed together as FIRs lodged in six states. They pleaded the court to pass similar order as done in Arnab Goswami case. https://t.co/4hw1B53ZIU
— The Times Of India (@timesofindia) January 27, 2021
उन्होंने कहा कि अब इस मामले में कुछ भी नहीं बचा है। नरीमन ने अदालत से कहा कि जिन कंटेंट से लोगों की तथाकथित धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी, उन्हें हटा दिया गया है।
Last week, the Bombay HC had granted transit anticipatory bail to Tandav web series director Ali Abbas Zafar, producer Himanshu Mehra, Amazon content head Aparna Purohit and writer Gaurav Solanki enabling them to seek regular pre-arrest bail from Uttar Pradesh.#Tandav
— Live Law (@LiveLawIndia) January 27, 2021
बता दें कि अमेजन प्राइम इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, सीरीज के लेखक गौरव सोलंकी और एक्टर जीशान अयूब ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी।मालूम हो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी को वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज हुई थी। इसके बाद से लगातार यह विवादों में बनी हुई है। निर्माताओं पर आरोप है कि सीरीज के माध्यम से उन्होंने समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।