Hindi

सनी लियॉन ही नहीं ! सनी लियॉन की भाभी भी किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री को मात दे सकती है ! देखें तस्वीरें !

सनी लियॉन की आज के समय में हर तरफ चर्चा हो रही है। हाल ही में शाहरुख़ के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आई थी। इस फिल्म ने सिनेमा में रिकार्ड तोड़ कमाई की है। इसी के साथ सनी लियॉन की एक और हिट फिल्म सनी की झोली में आ गई है। सनी लियॉन के बारें में ज्यादा बताने की तो जरूरत नहीं है। क्योंकि इंटरनेट से लेकर सिनेमा तक इन्ही की चर्चा होती रहती है। खैर आज हम सनी की भाभी के बारें में बताने वाले हैं। उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने वालें है। इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहोगे की यह तो कमाल है। जी हाँ वाकई में वो कमाल है।

सनी के भाई की शादी – सनी लियॉन के भाई संदीप ने 11 दिसंबर 2016 को करिश्मा नायडू से शादी की है। करिश्मा और संदीप दोनों पिछले दो सालों से एक दुसरे को डेट कर रहे थे। आखिर में 2016 के अंत में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया।

सनी के परिवार में सिर्फ एक भाई और भाभी है – यदि देखा जाए तो सनी लियॉन के परिवार में अब सिर्फ भाई और भाभी ही है। क्योंकि सनी के माता-पिता की मौत हो चुकी हैं। ऐसे में सनी लियॉन अक्सर अपनी भाभी से मिलती झूलती रहती है। वैसे सनी लियॉन की भाभी किसी भी रूप में देखो दो किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लगती है।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button