Hindi

सनी लियोनी ने इस शर्त पर एक साथ साइन की थीं 6 पॉर्न फिल्में

सनी लियोनी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम बात करेंगे उनकी जिंदगी के उस मोड़ की जहां से शुरुआत करके वह आज बॉलीवुड का चमकता सितारा बन गई हैं. सनी ने पॉर्न इंडस्ट्री से शुरुआत की थी. लेकिन इस लाइन में जाने से पहले भी उन्होंने कम संघर्ष नहीं किए. सनी की बायोपिक वेब सीरीज ‘करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिखाया गया कि एक समय वह पैसों के लिए सुबह अखबार बांटा करती थीं.

इसी वेब सीरीज के जरिए उस शर्त का भी खुलासा हुआ जिस पर सनी ने एक साथ 6 पॉर्न फिल्में साइन की थीं. सनी की ये शर्त थी कि वह सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड मेट एरिक्सन के साथ पॉर्न सीन शूट करेंगी. सनी ने यह कॉन्ट्रैक्ट साल 2007 में साइन किया था. इसके बाद जब तक दोनों साथ रहे सनी ने उन्हीं के साथ पॉर्न सीन किए. बता दें कि सनी ने 19 साल की उम्र में पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखा. शुरुआत में वह केवल लड़कियों के साथ काम किया करती थीं.

https://www.instagram.com/p/BxMbr-2hkaX/

 

सनी ने शुरुआत इसी बात से की थी कि वह केवल समलैंगिक रिश्तों वाली फिल्मों में ही काम करेंगी. हालांकि आगे चलकर वह बॉयफ्रेंड मेट एरिक्सन के साथ भी नजर आईं. साल 2008 में सनी और मेट का रिश्ता टूट गया. ये रिश्ता खत्म होने के बाद सनी ने मेट के साथ पॉर्न फिल्मों में काम करना भी बंद कर दिया. मेट के बाद सनी की जिंदगी में कनाडा के मशहूर कॉमीडियन रसेल पीटर्स की एंट्री हुई लेकिन ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला.

https://www.instagram.com/p/BwKWXl_hfef/

रसेल के बाद सनी डैनियल से मिलीं. करीब तीन साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2011 में सनी और डैनियल ने शादी कर ली. इसी साल सनी इंडियन टीवी शो बिग बॉस में आईं और बस यहीं की होकर रह गईं.

https://www.instagram.com/p/BwE5OYGBUX_/

 

Show More

Related Articles

Back to top button