Hindi

जाने सनी लियोन को है किस तरह के मर्द पंसद खुद ही बताया

एक्‍ट्रेस और पोर्न स्‍टार सनी लियोन इन दिनों अपनी बायोपिक ‘करणजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ से चर्चा में हैं. इसके साथ ही सनी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उन्हें वर्ल्डवाइड पॉपुलर अमेरिकन शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में रोल ऑफर किया था. लेकिन उन्होंने यह रोल करने से इंकार कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BoLWr-tn85l/?taken-by=sunnyleone

इसके साथ ही सनी ने बताया की उन्हें किस तरह के मर्द पसंद है,वैसे तो सनी लियोन पुरुष के बात करने के तरीके, व्यवहार, लुक जैसी सभी चीजों पर गौर करती हैं,

https://www.instagram.com/p/BoEG0gFHIyq/?taken-by=sunnyleone

लेकिन जो बात उन्हें पुरुषों में सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वो ये कि उसका महिलाओं के प्रति व्यवहार कैसा है। सनी के मुताबिक रोमांस के मामलों में वे पुराने खयालात की हैं.

https://www.instagram.com/p/BnvUAq4nBdM/?taken-by=sunnyleone

उन्हें वे पुरुष पसंद हैं जो महिला के लिए कार का दरवाजा खोलें। रोमांटिक डिनर पर ले जाएं। फूल और चॉकलेट्स दें और हर तरह से महिला को खुश रखें.

https://www.instagram.com/p/Bnfg5qVHIPz/?taken-by=sunnyleone

 

वहीं सनी लियोन की फि‍ल्‍मों की बात करें तो वह वेब सीरीज के अलावा जल्‍द ही अपनी तेलुगु फिल्म ‘वीर महादेवी’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में सनी लियोन एक योद्धा का किरदार निभा रही हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button