सनी लियोनी हैं अपनी मां की मौत की जिम्मेदार ? यकीन करना मुश्किल लेकिन…
सनी लियोनी आज के समय में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। पॉर्न फिल्मों से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाली सनी लियोनी ने बहुत ही जल्द सफलता के स्वाद चख लिए लेकिन सनी की ज़िंदगी में दर्द भरे ऐसे कई पहलू हैं जिसे वो भुलाए नहीं भूल पातीं।
खूबसूरत सनी लियोन अब अपनी किस्मत रीजनल सिनेमा में भी आजमा रही हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘वीर महादेवी’ मलयालम में आने वाली है। इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया जिसकी हर किसी ने जमकर सराहना की है। पोस्टर में सनी लियोनी घोड़े पर सवार एक वीरांगना के रूप में नजर आ रही हैं। इसकी तुलना फिल्म ‘बाहुबली’ से की जा रही है।एक तरफ ऐसा है जहां सफलता सनी लियोन के कदम चूम रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पिछली जिंदगी उन्हें बार-बार परेशान भी कर रही हैं। सनी अपनी पिछली बातों को याद कर काफी दुखी हो जाया करती हैं। अपने दर्द सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में सनी लियोनी बहुत दुखी नजर आ रही हैं।सनी लियोनी अपनी पिछली जिंदगी को याद कर काफी पछता रही हैं। सनी कहती हैं कि वो दिन कभी वापस नहीं लौट पाएंगे, लेकिन आप मेरे दिल में हमेशा रहेंगी। ऐसा सनी ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा है। साथ हीं सनी अपनी पिछली जिंदगी में अपनाए गए गलत रास्ते के लिए करनजीत कौर को दोषी भी बताती हैं।गौरतलब है कि जब सनी लियोनी ने पोर्न फिल्मों की तरफ अपना रुख किया तो उनकी मां इस बात को जानकर बहुत दुखी हुई थीं और क्रोधित भी हो गई थीं। सनी लियोनी अपनी मां की मौत की जिम्मेदार खुद को समझती हैं। अपनी डॉक्यूमेंट्री में भी सनी लियोनी ने इस बात का जिक्र किया हुआ था।सनी ने बताया था कि किस तरह उन्होंने अपनी मां को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा। सनी ही वो शख्स हैं जिन्होंने अपनी मां को मार्फिन का आखिरी डोज खिलाया था। इस दवाई को खाने के बाद सनी की मां दुबारा कभी उठ नहीं पाईं। सनी कहती हैं कि मैंने अपनी मां को नहीं मारा लेकिन ये भी सच है कि मेरे दवाई देने के तुरंत बाद ही मेरी मां की मौत हो गई थी।सनी लियोनी की जिंदगी के कुछ ऐसे पल हैं जिसे सनी अपनी पूरी जिंदगी कभी नहीं भुला पाएंगी और ये दर्द उन्हें बार-बार रुलाने का काम करती रहेंगी। आज भले ही सनी अपनी जिंदगी में काफी सफल हो चुकी हैं और सफलता उनके कदम चूम रही हैं लेकिन जिंदगी के ये दर्द भरे पहलू उन्हें हमेशा पीछे धकेलने का काम करती है। और शायद हमेशा करती रहेंगी।