Hindi

पति के साथ बाथटब में कुछ इस तरह नजर आई सनी लियॉन ! देखें तस्वीरें

सनी लियॉन
सनी लियॉन

चाहे इंटरनेट हो या बॉलीवुड हर जगह सनी लियॉन की चर्चा हो रही है। हाल ही में रईस में आइटम सोंग पर डांस करके एक बार फिर सनी लियॉन चर्चा में आ गई है। वैसे ऐसा कभी नहीं हुआ की सनी लियॉन कभी चर्चा में ना रहे। सनी लियॉन को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। यह मुकाबला अभी तक सनी लियॉन से कोई भी जीत नहीं पाया है। ऐसे में सनी लियॉन किसी भी फिल्म में नजर आये तो वो फिल्म हिट होनी ही है। ऐसा ही हुआ ‘रईस’ के साथ भी। रईस फिल्म में इनका आइटम नंबर लैला बहुत पॉपुलर हो चूका है। हाल ही में सनी लियॉन ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

बाथटब में नजर आ रहे है दोनों – हाल ही सनी लियॉन ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें देखने के बाद सनी लियॉन के फैन को जलन जरुर होगी। क्योंकि उनके पति के साथ सनी का बाथटब में होना शायद सनी लियॉन के फैन को पसंद ना आये, क्योंकि हमारे भारत में युवा सनी को अपने दिल में बसाए हुए हैं।

फोटो शेयर करके लिखा है – सनी ने यह तस्वीरें शेयर करके यह लिखा है ‘”Awesome photo captured by @tomasmoucka of @dirrty99 and I. Hair&make up by @tomasmoucka and editing by me. :)’ सनी लियॉन की इन तस्वीरों को अभी तक लाखों शेयर और लाखों लाईक मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े : करण ने अनुष्का को छुआ गलत तरीके से, अनुष्का जाने वाली थी पुलिस के पास पढ़ें।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button