Hindi

चुनाव प्रचार के लिए जा रहे सनी देओल की कार का एक्सीडेंट

गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार सनी देओल की कार का सोमवार (13 मई 2019) का एक्सीडेंट हो गया। प्रचार के लिए जाते हुए उनकी गाड़ी रेंज रोवर का टायर फटा और गाड़ी डिवाइडर से टकराई। सनी देओल पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी किस्म की चोट नहीं पहुंची.

यह घटना पंजाब के धारीवाल के नजदीक की है। खबरों के अनुसार गाड़ी का टायर फटा और इस कारण दुर्घटना हो गई। अचानक गाड़ी का ब्रेक लगने से सनी देओल के पीछे चल रही गाड़ी, सनी की गाड़ी से टकराई और उस गाड़ी के शीशे टूट गए।

सनी देओल इस समय जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। उनके रोड शो में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। सनी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में राजनीति में कदम रखा और अपने पिता धर्मेन्द्र की तरह भाजपा को चुना।

Show More

Related Articles

Back to top button