चुनाव प्रचार के लिए जा रहे सनी देओल की कार का एक्सीडेंट
गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार सनी देओल की कार का सोमवार (13 मई 2019) का एक्सीडेंट हो गया। प्रचार के लिए जाते हुए उनकी गाड़ी रेंज रोवर का टायर फटा और गाड़ी डिवाइडर से टकराई। सनी देओल पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी किस्म की चोट नहीं पहुंची.
#SunnyDeol को एक हादसे में बाल-बाल बच गए जब #अमृतसर–#गुरदासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते समय उनकी एसयूवी का एक टायर फट गया।
Photo: IANS pic.twitter.com/tpzoQ4MTgE
— IANS (@ians_india) May 13, 2019
यह घटना पंजाब के धारीवाल के नजदीक की है। खबरों के अनुसार गाड़ी का टायर फटा और इस कारण दुर्घटना हो गई। अचानक गाड़ी का ब्रेक लगने से सनी देओल के पीछे चल रही गाड़ी, सनी की गाड़ी से टकराई और उस गाड़ी के शीशे टूट गए।
सनी देओल इस समय जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। उनके रोड शो में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। सनी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में राजनीति में कदम रखा और अपने पिता धर्मेन्द्र की तरह भाजपा को चुना।