Hindi

इस वजह से हैं भैयाजी मुश्किल में, सनी सहित चार को लीगल नोटिस

सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म भैयाजी सुपरहिट पिछले छह साल से बन रही थी। अब जा कर उसकी रिलीज़ की बारी आई तो एक नया विवाद सामने आने की ख़बर है.

जानकारी के मुताबिक पहले से फाइनेंस की दिक्कतों में फंसी भैयाजी सुपरहिट को लेकर अब कानूनी दांवपेंच शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की को-प्रोड्यूसर फौजिया अर्शी ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सनी देओल, निर्माता चिराग धारीवाल, निर्देशक नीरज पाठक और म्यूज़िक कंपनी के ख़िलाफ़ लीगल नोटिस दिया है। हालांकि अभी तक सम्बंधित पक्ष से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

अर्शी का आरोप है कि जब फिल्म का बजट 26 करोड़ रूपये था अब उन्होंने इस फिल्म में पांच से छह करोड़ रूपये का निवेश किया था। लेकिन बाद में निर्देशक उनके पास आये और बजट बढ़ कर 40 करोड़ रूपये होने की जानकारी देने के साथ और निवेश की बात की। अर्शी का आरोप है कि इसके बाद जब नए निर्माता फिल्म से जुड़े तो उन्हें चार करोड़ रूपये का चेक दिया जो कि बाद में बाउंस हो गया। बाद में एक करोड़ देने का वादा भी किया गया जो पूरा नहीं हुआ। अर्शी का दावा है कि निर्माता को उन्हें दस करोड़ रूपये देने हैं। इस बीच निर्माता चिराग के प्रवक्ता ने उन पर लगाये गए सभी तरह के आरोपों को सिरे से खारिज़ कर दिया है।

Related Articles

Back to top button