Hindi

कपिल शर्मा ने दिया था न्‍योता फिर भी नहीं पहुंचे सुनील ग्रोवर, जाने क्या थी वजह ?

कपिल शर्मा की ग्रैंड वेडिंग का जश्‍न आखिरकार पूरा हो गया. कपिल की शादी से लेकर उनके मुंबई रिसेप्‍शन तक, कई बड़े फिल्‍मी सितारे और कॉमेडियन्‍स कपिल की जिंदगी की इस खुशी में शामिल होने पहुंचे. लेकिन इस जश्‍न में कपिल के रूठे हुए साथी यानी सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा जैसे कॉमेडियन इस जश्‍न में कहीं नजर नहीं आए. ऐसा नहीं है कि कपिल ने अपनी शादी में इन रूठे हुए साथियों को याद नहीं किया. जी हां, कपिल ने अपनी पुरानी सारी टीम को शादी का न्‍योता भेजा था.

कपिल ने सुनली को अपनी शादी में इनवाइट किया था. लेकिन सुनील ने इस शादी से खुद को दूर ही रखा. लगता है इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्‍म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे सुनील ग्रोवर ने कपिल को अभी तक दिल से माफ नहीं किया है और इन दोनों के बीच आई दूरियां अभी कम नहीं हुई हैं.

कपिल ने जाते साल में 12 और 13 दिसंबर को मंगेतर गिन्नी चतरथ के साथ जालंधर में हिंदू और सिख रीति-रिवाज से शादी की. सोमवार को कपिल और गिन्नी ने ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. कपिल ने पिछले साल ही गिनी के लिए अपना प्‍यार जाहिर किया था.

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button