Hindi

18 साल की उम्र में मशहूर सिंगर सुनिधि ने की थी लव मैरिज, 13 साल बड़ा था पहला पति

आज सिंगिंग में सबसे ज्यादा नाम किसी का चर्चित है तो वो है सुनिधि चौहान का. आज के जमाने की सबसे फेवरेट महिला सिंगर है. इन्होने गाने की शुरुआत और लोगों में पहचान अपने गाने ‘मेरी आवाज सुनो’ से की थी. उसके बाद इन्हें अनेक बॉलीवुड गाने गाये और बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान बना ली है. आज हम आपको इनकी निजी जिन्दगी के बारें में कुछ बताने वाले हैं.

सुनिधि चौहान ने की थी अपने से 13 साल बड़े उम्र के लड़के से शादी – सुनिधि की पहली शादी 19 साल की उम्र में हो गई थी. उन्होंने अपनी पहली शादी भी लव मैरिज की थी. उन्होंने डायरेक्टर बॉबी खान से शादी की थी. इनकी नजदीकियां अपने एल्बम ‘नशा’ को लौन्चिक के वक्त बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. और आपस में प्यार हो गया था. बॉबी सुनिधि से 13 साल बड़े है. और यह जोड़ी एक बेमेल जोड़ी नजर आ रही थी.

माँ-बाप थे खिलाफ शादी के – सुनिधि की शादी के खिलाफ और कोई नहीं उनके माँ-बाप थे क्योंकि उन्हें यह रिश्ता बिलकुल भी मंजूर नहीं था. ऐसे में अनु कपूर और बॉबी की पत्नी ने दोनों को राजी की और बॉबी और सुनिधि की शादी करवाने में सफल हुए. इनकी शादी में अनेक सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे.

एक साला बाद हो गया तलाक – सुनिधि आर बॉबी का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और एक साल बाद दोनों अलग हो गये. इनकी शादी टूटने के बाद लोगों को विश्वास नहीं हुआ क्योंकि इनका प्रेम शादी से पहले एक सच्चा प्रेम नजर आ रहा था पर शादी के बाद इतनी जल्दी दोनों अलग हो जाएगा इस पर विश्वास करना मुश्किल था.

बॉबी से अलग होने के 9 साल बाद की दूसरी शादी – बॉबी से अलग होने के बाद सुनिधि ने बॉलीवुड में पहचान बनाई और अपनी सिंगिग से लोगों को खुश किया. उसके बाद 2012 में उन्होंने म्यूजिशियन हितेश सोनिक से शादी कर ली. दोनों करीब 15 सालों से एक दुसरे के दोस्त थे और उनकी दोस्ती 15 साला बाद शादी में बदल गई थी.

बॉलीवुड में बड़े रोल का इंतजार – वैसे तो सुनिधि की आवाज के सभी दीवाने है पर उनकी खूबसूरती के दीवानों की भी कमी नहीं है. सुनिधि ने एक बार इंटरव्यू में बताया की उन्हें बहुत बार बॉलीवुड में काम करने का ऑफर मिला है और उन्होंने स्वीकार भी है. पर अभी तक कोई बड़ा रोल नहीं मिल पाया है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button