Hindi

वैक्सिंग से खराब हो गई इस एक्ट्रेस की स्किन, सोशल मीडिया में लगाई कंपनी की क्लास

कपिल शर्मा की ओं स्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने घर पर अरबन क्लैप ऐप सर्विस बुलाई. इस सर्विस में उन्हें वेक्सिंग मिलनी थी. सुमोना ने इस दौरान वैक्सिंग भी करवाई लेकिन कुछ देर बाद उनकी बाहों के नीचे रैशिस पड़ गए. वैक्सिंग के कारण रैशिज आने की वजह से एक्ट्रेस सुमोना ने ये बात अपने फैन्स के साथ सोशल मीडियो पर शेयर की.

 

सुमोना ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा- अर्जेंसी के कारण मुझे इस सर्विस को लेना पड़ा. दरअसल, मुझे अपने रेगुलर सेलोन से अपॉइंटमेंट नहीं मिल सका. इस वजह से मुझे ये सर्विस लेनी पड़ी। ऐसे में इनकी घटिया सर्विस ने मेरा ये हाल कर दिया। मेरी स्किन पर बहुत घाव आ गए हैं. जो कि मुझे दर्द भी कर रहे हैं और स्किन छिल गई है’

सुमोना तस्वीर पोस्ट करते हुए आगे कहती हैं- पहले दिन की तस्वीर 11 जुलाई और दूसरी तस्वीर 17 जुलाईको खींची है. आप भी अपने दिल की बात खुल कर शेयर करें। सुमोना का ये पोस्ट सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फॉलोर्स ने उनके इस पोस्ट पर अपने कमेंट करना शुरू कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BlC4G0pA99x/?taken-by=sumonachakravarti

सुमोना के फैन्स ने उन्हें सपोर्ट करते हुए अरबन क्लैप सर्विस को खूब खरी-खोटी सुनाई। साथ ही इस सर्विस को न लेने को लेकर अपील भी की. सुमोना के एक फैन ने उन्हें लिखा, ‘ओह बहुत बुरा हुआ। होप जल्दी ठीक हो जाओ। ट्रोल्स को इगनोर करो’ वहीं एक यूजर ने सुमोना का दर्द समझते हुए लिखा- ‘यही चीज मेरा साथ हो गई थी सुमोना, मैं भी उनसे बहुत निराश हुई. मैंने इन्हें इस बारे में जानकारी दी। लेकिन इस सर्विस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. ये लोग बहुत ही अनप्रोफेशनल हैं. अपना पैसा भी डूबता है इससे.’

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button