Hindi

सुमोना चक्रवर्ती ने बताया कपिल और सुनील की लड़ाई के बारें में कुछ ऐसा..

टीवी की दुनिया में आज कल कोई सबसे ज्यादा मुश्किल में है तो वो है कपिल शर्मा. कुछ महीनो से कपिल अपने शो को लेकर ही नहीं अपने दोस्त के साथ हुई लड़ाई को लेकर भी चर्चा में है. कपिल ने अपना एक ऐसा दोस्त खो दिया है जिसकी वजह से आज कपिल इतनी बड़ी उंचाई पर है. कपिल के उस दोस्त ने हमेशा कपिल का साथ दिया पर एक लड़ाई ने उनकी दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया है. ऐसा लगता है की अब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर कभी एक साथ  नजर नहीं आयेंगे. वैसे कपिल ने कहा था की वो अपने दोस्त को अपने शो में लाकर रहेंगे. हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती ने कुछ ऐसी बातें बताई है जो कपिल और सुनील की लड़ाई के बारें में बहुत राज खोल सकती है.

लड़ाई के बाद बदल गये है दोनों – एक समय था जब कपिल और सुनील दोनों एक ही शो में अपने तरीके से लोगों को हंसाया करते थे पर अब ऐसा नहीं होता है. एक छोटी सी बात ने कपिल और सुनील को इतना दूर कर दिया है की कपिल चाहकर भी सुनील को अपने शो में नहीं ला पा रहे हैं. कपिल ने हाल ही में कहा है की सुनील के जाने के बाद उनकी प्रोफेशनल जिन्दगी में भी बहुत बड़ा बदलाव आया है.

बार बार हो रही है तबियत खराब – हाल ही में एक खबर आई थी की कपिल शर्मा को शो की शूटिंग के बिच में ही हॉस्पिटल जाना पड़ा था. क्योंकि बार बार उनकी तबियत खराब हो रही है. यह सब कपिल के साथ क्यों हो रहा है यह तो आप जानते है. क्योंकि जब किसी का साथी साथ छोड़ देता है तो उसे टेंशन( डिप्रेशन) हो जाता है.

हेल्थ की वजह से नहीं कर पाए ऐसी मूवी प्रोमोट – कपिल शर्मा की तबियत इतनी खराब है की उन्होंने दो बड़ी बड़ी फिल्मों को अपने शो में प्रोमोट करना जरूरी नहीं समझा या उन्हें प्रोमोट करने के लिए समय ही नहीं मिला. हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ और अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारकां दोनों को ही प्रोमोट नहीं किया.

सुमोना ने बताया कुछ ऐसा – हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती ने सुनील और कपिल की लड़ाई के बारें में बताया है. इंटरव्यू में जब सुमोना से कपिल और सुनील की लड़ाई के बाद में जो हो रहा है उसके बारें में पूछा गया तो उन्होंने बताया. सुमोना ने कहा की कपिल वैसे तो सभी को हंसाते है पर जब से सुनील के साथ लड़ाई हुई है वो खुद नहीं हंस पा रहे हैं. वो धीरे धीरे डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे हैं.

काजोल की ड्रेस ने दिया धोखा, अवार्ड शो के स्टेज पर कपड़ों ने किया शर्मसार! देखें तस्वीरें

कपिल अपने आप को ठीक करने में लगे हुए है – सुमोना ने बताया की कपिल अपने आप को ठीक करने की खूब कोशिश कर रहे हैं. इसी बिच वो अपने ही शो से बहुत बार गायब रहे हैं. कपिल के बारे में सुमोना ने बताया की कपिल और सुनील के बिच मनमुटाव ज्यादा दिन नहीं रहने वाला है. वो एक बार फिर एक ही शो में नजर आयेंगे, पर इस सब के लिए कपिल और सुनील को आपस में कुछ समय देना होगा.

 

Show More

Related Articles

Back to top button