Hindi

नहीं चला सलमान खान की फिल्म सुल्तान का जादू चीन में, भारत से 5 गुना कम हुई कमाई

इंडिया में पहले दिन ही 36 करोड़ 54 लाख रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग करने वाली सलमान खान की फिल्म सुल्तान चीनी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास बिजनेस नहीं कर पा रही है. फिल्म ने चीन में पहले दिन 6 करोड़ 66 लाख रुपये की कमाई की है. चीन में रिलीज होने वाली सलमान खान की ये दूसरी फिल्म है और यश राज बैनर की ये पहली फिल्म है जो चीन में रिलीज हुई है.

बजरंगी भाईजान सलमान खान की पहली फिल्म थी जो चीन में रिलीज हुई. इस फिल्म ने चीन में 15 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला था. सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान के भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले ही वीकेंड में 180 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड था.

salman khan

फिल्म ने पहले हफ्ते में 229 करोड़ रुपये, और दूसरे हफ्ते के अंत तक 277 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. बात करें फिल्म के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन की तो यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी और इसकी कुल कमाई 300 करोड़ 45 लाख रुपये रही थी.

Show More

Related Articles

Back to top button