Hindi

Sui Dhaaga Challenge:अनुष्का शर्मा के ‘सुई धागा’ चैलेंज की इस तरह धज्जियां उड़ा दी शाहरुख खान ने की Video हो गया वायरल

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म ‘सुई धागा’ मेड इन इंडिया 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. ‘सुई धागा’ में मौजी बने वरुण धवन और ममता बनीं अनुष्का शर्मा की कहानी है. फिल्म की कहानी एक दर्जी की है जो अपने पांव पर खड़ा होने की कोशिश करता है.

फिल्म का टॉपिक बहुत दिलचस्प है और फिल्म की टीम ने ‘सुई धागा चैलेंज ही शुरू कर दिया है. ये चैलेंज फिल्म की लीड स्टारकास्ट बड़े-बड़े सितारों को दे रही हैं. अक्षय कुमार और करण जौहर भी इसे कर चुके हैं. लेकिन शाहरुख खान ने जिस अंदाज में इसे किया, वह वाकई बहुत मजेदार है.

https://www.instagram.com/p/Bn6xhS7D068/

शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ‘सुई धागा चैलेंज का वीडियो डाला है. शाहरुख खान इस वीडियो में बताते हैं कि अनुष्का शर्मा ने उन्हें यह चैलेंज दिया है और वह उस चैलेंज को रिकॉर्ड समय में करके दिखाएंगे. शाहरुख खान एक बहुत बड़ी सुई लेते हैं और उसमें चुटकियों में धागा डाल देते हैं. शाहरुख खान कहते हैं कि बड़े लोगों के बड़े ही काम होते हैं. इस तरह शाहरुख खान ने इस चैलेंज को और भी दिलचस्प बना दिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button