Hindi

Bikini में दिखीं शाहरुख खान की बेटी, ट्रोलर बोले- मुस्लिम हो शर्म करो, ऐसे कपड़े मत पहनों !

हाल ही में शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान जबरदस्त सुर्खियों में हैं। वजह है सामने आई उनकी बेहद ग्लैमरस तस्वीर. इस तस्वीर में सुहाना खान बिकिनी में नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ भाई अबराम खान भी हैं जो मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bk0GRC_g9Hd/?hl=en&tagged=suhanakhan

इस तस्वीर में सुहाना के दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं. बिकिनी में उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर धडल्ले से वायरल हो रही है. जहां सुहाना को काफी तरीफें मिल रही हैं वहीं उन्हें काफी निगेटिव कमेंट्स भी मिल रहे हैं.

पिछले दिनों सुहाना को लेकर खबरें आ रही थीं कि वे जल्द ही जानी-मानी मैग्जीन के लिए फोटोशूट करने जा रही हैं और ऐसे में वे जल्द ही फिल्मों में एंट्री भी ले सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/BkxZ142ndaR/?taken-by=suhanakhanx

इसी बीच जब सुहाना बिकिनी में नजर आईं तो एक बात साफ हो गई कि वे किसी एक्ट्रेस से कम ग्लैमरस नहीं हैं.

लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को सुहाना का ये अवतार पसंद नहीं आया और भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर डाले. लोगों ने तो यहा तक लिख डाला कि ‘उन्हें मुस्लिम लड़की की तरह ड्रेस करना चाहिए ऐसे कपड़े उन्हें नहीं पहनने चाहिए।’ वहीं कुछ ने शर्म करने की सलाह दी को किसी ने इसे पब्लिसिटी पाने का स्टंट बता डाला

Show More

Related Articles

Back to top button