Hindi

#MeToo: अब ‘स्त्री’ की ऐक्ट्रेस ने इस बड़े प्रड्यूसर पर लगाया हैरसमेंट का आरोप

तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए यौन शोषण के आरोपों के बाद ‘क्वीन’ की दो हिरोइनों ने डायरेक्टर विकास बहल पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए और अब ‘स्त्री’ फिल्म की ऐक्ट्रेस ने अपने साथ हुई असॉल्ट और हैरसमेंट की घटना का ज़िक्र किया है.

https://www.facebook.com/sainiflora/posts/2134484659895285

फ्लोरा सैनी ने लिखा, ‘यह मैं हूं साल 2007 का वैलंटाइन्स डे..जब मुझे एक जाने-माने प्रड्यूसर गौरांग दोषी ने पीटा। मैं उस शख्स से बेहद प्यार करती थी और उस वक्त उसे डेट कर रही थी। मेरे जबड़े में फ्रैक्चर हो गया था और मुझे ज़िंदगी भर के लिए गहरा ज़ख्म मिल गया। उस वक्त मैंने इस बारे में बताने की कोशिश की, लेकिन कोई एक नई लड़की की बात पर यकीन नहीं करना चाहता था। उसके शब्द कुछ ऐसे ही थे। उसने मुझे धमकी दी थी कि वह इस बात का ध्यान रखेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम न मिले। ऐसा उसने किया भी। मुझे फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया। लोग न तो मुझसे मिलना चाहते थे और न ही मेरा ऑडिशन लेना चाहते थे।’

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=2112197685457316&set=ecnf.100000013156323&type=3&theater

 

‘मुझे लगा मैंने गलती की है। मुझे चुप ही रहना चाहिए था। मैं भागना चाहती थी, छिप जाना चाहती थी ताकि लोगों की नज़रें मुझे जज न करें और मुझे सिर्फ काम दें। आपको यकीन नहीं होगा कि मेरे बाद भी कई ऐसी लड़कियां थीं जो उसी शख्स के हाथों शोषित हुईं। उन्होंने मदद के लिए मुझे फोन किया, लेकिन वे इतनी बहादुर नहीं थीं कि सामने आकर बोल पातीं।’ मेरा यह नोट उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने साथ हुए शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।’

 

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=2064445383565880&set=ecnf.100000013156323&type=3&theater

 

बता दें कि कुछ वक्त पहले तनुश्री दत्ता ने ऐक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। यह मामला तभी से चर्चा में बना हुआ है। इसके बाद फिल्म ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल के खिलाफ एक-एक कर यौन शोषण के नए आरोप सामने आ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button